जब पति के दोस्त घर आएं तो रखें इन बातों का ध्यान
जब पति के दोस्त घर आएं तो आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, ताकि दोस्तों के बीच पति का मजाक न बनें और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होI
Relationship Tips: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब पति के दोस्त घर आते हैं तो पत्नियाँ बिना बात के ही पति से लड़ाई करने लगती हैं या फिर मुंह फुला कर बैठ जाती हैं ताकि पति दोस्तों के साथ व्यस्त रहने के बजाए अपना सारा समय पत्नी के मूड को अच्छा करने में लगाएंI ऐसा करके आप भलें कि पति को दोस्तों से दूर कर देती हैं लेकिन आपकी इस तरह की आदत की वजह से दोस्तों के बीच पति का मजाक बनता हैI इसलिए जरूरी है कि जब पति के दोस्त घर आएं तो आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंI
पति को धमकी देने से बचें

जब पति अपने दोस्तों के साथ हों तो उन्हें हर बात पर धमकी न देंI ऐसा करके आप उनके दोस्तों को बताती हैं कि आप दोनों का रिश्ता कितना कमजोर हैंI भलें ही आपको पति की कोई बात बुरी लगी हो, लेकिन उस बात का जिक्र उनके दोस्तों के सामने करने से बचें और न ही उन्हें किसी बात पर धमकी देंI अगर आप ऐसा करती हैं तो पति के दोस्त पीठ पीछे आपकी ही बुराई करेंगे कि आप हर बात पर अपने पति को धमकी देती हैंI
बात-बात पर पति की बुराई न करें

कमी हर इन्सान में होती हैI कोई भी इन्सान परफेक्ट नहीं होता है, इसलिए अगर आपके पति में भी कोई कमी है या आपको अपने पति की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो पति के दोस्तों को न बताएंI बल्कि आप अकेले में पति से शेयर करें ताकि पति खुद में सुधार कर सकेंI
दोस्तों के सामने पति को कंजूस न कहें
अगर आपके पति पैसे बेफिजूल के खर्च नहीं करते हैं तो इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि वो कंजूस हैं, बल्कि आपको ये बात समझनी चाहिए कि वे पैसे सोच समझ कर खर्च करते हैं ताकि जरूरत के समय अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें, इसलिए कभी भी पति को दोस्तों के सामने कंजूस न कहेंI
बाहर से खाना मंगवा कर न खिलाएं

जब पति के दोस्त घर आएं तो ऐसा भी हो सकता है कि वे आपके हाथ का खाना खाने की डिमांड करेंI इस समय आप ऐसा बिलकुल न करें कि उन्हें बाहर से खाना मंगवा कर खिला देंI आपके ऐसा करने पर पति के दोस्तों को ऐसा लग सकता है कि आपको खाना बनाना नहीं आता या फिर उनका आना आपको पसंद नहीं आयाI कोशिश करें कि खुद से खाना बना कर खिलाएंI अगर आपकी तबियत ठीक नहीं है तो आप उन्हें बता दें ताकि उन्हें भी आपकी प्रॉब्लम समझ आएI
दोस्तों के घर आने पर नाराजगी न दिखाएँ

जब पति के दोस्त घर आते हैं तो कुछ पत्नियों को उनके दोस्तों का आना अच्छा नहीं लगता है और वे कमरे में पति को बुला कर उनसे झगड़ने लगती हैं या दोस्तों के सामने ही पति को ताने मारना शुरू कर देती हैंI ऐसा करने से बचें, ऐसा करके आप दोस्तों के सामने खुद से अपने पति की इज्जत कम करती हैंI