पति के दोस्तों के सामने ये 5 गलतियां भूलकर भी न करें: Relationship Tips
Relationship Tips For Wife

जब पति के दोस्त घर आएं तो रखें इन बातों का ध्यान

जब पति के दोस्त घर आएं तो आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, ताकि दोस्तों के बीच पति का मजाक न बनें और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होI

Relationship Tips: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब पति के दोस्त घर आते हैं तो पत्नियाँ बिना बात के ही पति से लड़ाई करने लगती हैं या फिर मुंह फुला कर बैठ जाती हैं ताकि पति दोस्तों के साथ व्यस्त रहने के बजाए अपना सारा समय पत्नी के मूड को अच्छा करने में लगाएंI ऐसा करके आप भलें कि पति को दोस्तों से दूर कर देती हैं लेकिन आपकी इस तरह की आदत की वजह से दोस्तों के बीच पति का मजाक बनता हैI इसलिए जरूरी है कि जब पति के दोस्त घर आएं तो आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंI

पति को धमकी देने से बचें

Relationship Tips
Relationship Tips-Avoid threatening your husband

जब पति अपने दोस्तों के साथ हों तो उन्हें हर बात पर धमकी न देंI ऐसा करके आप उनके दोस्तों को बताती हैं कि आप दोनों का रिश्ता कितना कमजोर हैंI भलें ही आपको पति की कोई बात बुरी लगी हो, लेकिन उस बात का जिक्र उनके दोस्तों के सामने करने से बचें और न ही उन्हें किसी बात पर धमकी देंI अगर आप ऐसा करती हैं तो पति के दोस्त पीठ पीछे आपकी ही बुराई करेंगे कि आप हर बात पर अपने पति को धमकी देती हैंI

बात-बात पर पति की बुराई न करें

Don't Share Husband personal thing
Don’t Share Husband personal thing

कमी हर इन्सान में होती हैI कोई भी इन्सान परफेक्ट नहीं होता है, इसलिए अगर आपके पति में भी कोई कमी है या आपको अपने पति की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो पति के दोस्तों को न बताएंI बल्कि आप अकेले में पति से शेयर करें ताकि पति खुद में सुधार कर सकेंI

दोस्तों के सामने पति को कंजूस न कहें

अगर आपके पति पैसे बेफिजूल के खर्च नहीं करते हैं तो इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि वो कंजूस हैं, बल्कि आपको ये बात समझनी चाहिए कि वे पैसे सोच समझ कर खर्च करते हैं ताकि जरूरत के समय अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें, इसलिए कभी भी पति को दोस्तों के सामने कंजूस न कहेंI

बाहर से खाना मंगवा कर न खिलाएं

Do not order food
Relationship Tips-Do not order food from outside

जब पति के दोस्त घर आएं तो ऐसा भी हो सकता है कि वे आपके हाथ का खाना खाने की डिमांड करेंI इस समय आप ऐसा बिलकुल न करें कि उन्हें बाहर से खाना मंगवा कर खिला देंI आपके ऐसा करने पर पति के दोस्तों को ऐसा लग सकता है कि आपको खाना बनाना नहीं आता या फिर उनका आना आपको पसंद नहीं आयाI कोशिश करें कि खुद से खाना बना कर खिलाएंI अगर आपकी तबियत ठीक नहीं है तो आप उन्हें बता दें ताकि उन्हें भी आपकी प्रॉब्लम समझ आएI

दोस्तों के घर आने पर नाराजगी न दिखाएँ

Fights
Relationship Tips- Don’t fight when husband friend come

जब पति के दोस्त घर आते हैं तो कुछ पत्नियों को उनके दोस्तों का आना अच्छा नहीं लगता है और वे कमरे में पति को बुला कर उनसे झगड़ने लगती हैं या दोस्तों के सामने ही पति को ताने मारना शुरू कर देती हैंI ऐसा करने से बचें, ऐसा करके आप दोस्तों के सामने खुद से अपने पति की इज्जत कम करती हैंI