Overview:मैसेज पर भूलकर भी अपने पार्टनर से न करें ये बात, न तो आपके रिश्ते में आने लगेगी दरार
कई बार जाने अनजाने में ही सही हम अपने पार्टनर को कुछ ऐसे मैसेज कर देते है जो हमारे रिश्ते को कमजोर बना देते है। कमजोर रिश्ता कई बार ऐसी स्थिति में आ जाता है कि हमारा रिश्ता भी टूट जाता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि अपने रिश्ते में कभी कमजोरी न आये इसलिए पार्टनर को ऐसे मैसेजिंग भेजने से बचें।
Relationship Advice: हर रिश्ता में प्यार भरोसा और बातचीत बेहद जरुरी है। वहीं जब रिश्ता नया होता है तो उसमें एक दूसरे के प्रति प्रेम और सवेंदना ज्यादा होती है लेकिन समय के साथ साथ जैसे जैसे रिश्ता पुराना हो जाता है रिश्तों में एक दूसरे के प्रति सवेंदना और समय देना कम होने लगता है। लेकिन हमें हमेशा एक अच्छे मजबूत रिश्ते के लिए ऐसा करने से बचना चाहिए। इसी तरह से अपने पार्टनर के साथ जुड़े रहने के लिए हम कॉल्स और मैसेज का सहारा लेते है। लेकिन कई बार जाने अनजाने में ही सही हम अपने पार्टनर को कुछ ऐसे मैसेज कर देते है जो हमारे रिश्ते को कमजोर बना देते है। कमजोर रिश्ता कई बार ऐसी स्थिति में आ जाता है कि हमारा रिश्ता भी टूट जाता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि अपने रिश्ते में कभी कमजोरी न आये इसलिए पार्टनर को ऐसे मैसेजिंग भेजने से बचें।
Also read: नए माता पिता से अक्सर कहते हैं लोग ये 4 बातें, जो करती हैं उनका मन खराब
लगातार मैसेज

कई बार अपने पार्टनर के साथ लगातार संपर्क बनाये रखने के लिए हम उसके साथ मैसेज के जरिये जुड़े रहते है लेकिन कई बार अगर आप अपने पार्टनर को लगातार मैसेज कर रहे है और वो किसी काम में बिजी होने की वजह से या फिर मूड खराब होने की वजह से रिप्लाई नहीं कर पा रहा है तो आपको इंतजार करना चाहिए। लगातार आपके जरिये किये हुए मैसेज से आपके पार्टनर को गुस्सा आ सकता है और ये गुस्सा लड़ाई और फिर तलाक तक बात जा सकती है। इसीलिए जब भी आप मैसेज कर रहे है तो लगतार मैसेज करने से बचें।
गुस्से में न दें जवाब
जब भी आप और आपके पार्टनर में किसी भी बात को लेकर लड़ाई चल रही हो तो कोशिश ये करें कि मैसेज पर बात न करें। कई बार हम गुस्से में ऐसी बाते मैसेज कर देते है जो हमें नहीं बोलनी चाहिए। गुस्से में कहीं गयी बात कभी कभी दिल को लग जाती है जिसकी वजह से रिश्ता टूटने तक की नौबत पर आ जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि जब भी आप गुस्से में हो तो पार्टनर के साथ थोड़ी देर के लिए दूरी बना लें और मैसेज पर उसका जवाब न दें।
परिवारवालों या दोस्तों की न करें बुराई

कभी भी आप अपने पार्टनर के प्रिय परिवारवालों और दोस्तों की बुराई उनके साथ मैसेज के जरिये न करें। अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपके अपने रिश्ते में ज़हर घुलने लग जाता है। बुराई को सुनकर उनके मन में यहीं आता है कि आप उनके परिवारवालों को पसंद नहीं करते और ये आपकी लड़ाई का कारण भी बन जाता है।
न करें एक शब्द में रिप्लाई
कई बार आपका पार्टनर इमोशनल स्वभाव का होता है तो अगर आप उसकी बातों का जवाब एक वर्ड में करते है या फिर किसी एमोजी के जरिये करते है तो उसके दिल को ठेस पहुँचती है। उसे लगता है कि आप उसके साथ बात करने में दिलचस्पी ही नहीं रख रहे है जिसकी वजह से आप दोनों के रिश्तों में खटास आने लगती है।
पुरानी बातों का न उठायें
वेसे तो हर रिश्ते में यहीं होना चाहिए कि जो बीत गया उस बात को लेकर फिर से बात करनी ही नहीं चाहिए। वहीं अगर आप ये बात अपने पार्टनर के साथ मैसेज के जरियें कर रहे है तो ये आपकी गलती आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। क्योंकि मैसेज पर इस तरह की बात करने से मुद्दा सुलझता नहीं है बल्कि और भी जटिल हो जाता है इसलिए आप ऐसा करने से बचें।
