पारिवारिक एकता बनाने के तरीके: Family Unity Tips
Maintain Family Unity

पारिवारिक एकता बनाने के तरीके

हम सभी को समय-समय पर अपने परिवारों और घरों में एकता बनाए रखने और एक दूसरे से तालमेल बैठाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है l ऐसा इसलिए होता है कि हर कोई एक दूसरे से अलग होता है I हर किसी का स्वभाव, सोचने का तरीका और जीवन के प्रति नज़रिया अलग होता है l

परेशानी तब खड़ी होती है जब हम अपने को सही और दूसरे को गलत समझते हैं l असल में सही या गलत कुछ नही होता है l एक दूसरे के व्यू पॉइंट को जब हम समझते नही हैं तभी आपस में ईगो क्लैश होता है l

आज कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे जिन्हे अपनाकर आप अपने परिवारों और घरों में एकता बनाये रख सकते हैं

संवाद करें, वाद विवाद ना करें

फैमिली यूनिटी बनाने के लिए यह जरूरी है कि परिवार के सभी सदस्यों के बीच में लैक ऑफ कम्युनिकेशन ना हो l इससे बचने के लिए सभी फैमिली मेंबर्स आपस में नियमित रूप से बातचीत अवश्य करें l बातचीत के दौरान एक खास ख्याल रखें कि परिवार का हर सदस्य स्वतंत्र रूप से बिना डर के खुलकर अपनी बात कह सके l ध्यान रखने की बात यह भी है कि यह संवाद वाद विवाद में परिवर्तित ना हो जाए l

रिसीविंग माइंड होकर एक दूसरे की बात सुने

हर फैमिली मेंबर के व्यू पॉइंट को समझने का प्रयास करें l हर किसी की बात को सुनना और समझने की कोशिश करना सबसे शक्तिशाली तरीका है जिससे आप जाहिर कर सकते हैं कि आप अपने परिवार के हर सदस्य की कितनी परवाह करते हैं l जब एक सदस्य बात कर रहा हो तो परिवार के बाकी सदस्यों को ध्यान से उसकी बात को सुनने और समझने का प्रयास करना चाहिए कि वह क्या कहना चाह रहा है l

परिवार के सभी सदस्य मिलकर एक दूसरे के साथ वक्त अवश्य बिताए

महीने में एक दिन तय करें जब आप अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ बाहर घूमने निकले l इससे फैमिली बॉन्डिंग अच्छी होती है l हर दिन भी कुछ समय ऐसा निर्धारित करें जब सब मिलकर बैठे और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें l

एक दूसरे की सराहना करें

पारिवारिक एकता बनाने के लिए आवश्यक है कि हम एक दूसरे की सराहना करें और सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें l उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं l किसी ने क्या खूब कहा है “ Charity begins from home “ दुनिया को अपना बनाने से पहले अपने घर में प्यार की भावना पैदा करें l

समस्या के समाधान के विषय में सोचें

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा या बहस करने से बचें l जब भी घर में कोई
कॉनफ्लिक्ट हो तो समस्या को हल करने के विषय में सोचें और एक दूसरे को आरोपित करने से बचें l मन में एक दूसरे के लिए शिकवे और शिकायतें लेकर ना बैठे l

माफी दें और माफी लें

अगर आप से जाने-अनजाने कोई भूल हो गई है या आपने किसी का दिल दुखाया है या आपका किसी ने दिल दुखाया है तो सॉरी भी फील करें और उनके द्वारा अपोलोजाइज़ करने पर उन्हें स्वीकार करें और माफ़ करें l इस तरह से अपने परिवार की एकजुटता बनाये रखते हुए जीवन

Family Unity: हम सभी को समय-समय पर अपने परिवारों और घरों में एकता बनाए रखने और एक दूसरे से तालमेल बैठाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है l ऐसा इसलिए होता है कि हर कोई एक दूसरे से अलग होता है I हर किसी का स्वभाव, सोचने का तरीका और जीवन के प्रति नज़रिया अलग होता है lपरेशानी तब खड़ी होती है जब हम अपने को सही और दूसरे को गलत समझते हैं l असल में सही या गलत कुछ नही होता है l एक दूसरे के व्यू पॉइंट को जब हम समझते नही हैं तभी आपस में ईगो क्लैश होता है lआज कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे जिन्हे अपनाकर आप अपने परिवारों और घरों में एकता बनाये रख सकते हैं

संवाद करें, वाद विवाद ना करें

Family Unity Tips
Focus on what ties you together

फैमिली यूनिटी बनाने के लिए यह जरूरी है कि परिवार के सभी सदस्यों के बीच में वाद विवाद ना हो l इससे बचने के लिए सभी फैमिली मेंबर्स आपस में नियमित रूप से बातचीत अवश्य करें l बातचीत के दौरान एक खास ख्याल रखें कि परिवार का हर सदस्य स्वतंत्र रूप से बिना डर के खुलकर अपनी बात कह सके l ध्यान रखने की बात यह भी है कि यह संवाद वाद विवाद में परिवर्तित ना हो जाए l

एक दूसरे की बात सुनें

Family means no one gets left behind
A Family doesn’t need to be perfect ,It just needs to be united

हर फैमिली मेंबर हर किसी को समझने का प्रयास करें l हर किसी की बात को सुनना और समझने की कोशिश करना सबसे शक्तिशाली तरीका है जिससे आप जाहिर कर सकते हैं कि आप अपने परिवार के हर सदस्य की कितनी परवाह करते हैं l जब एक सदस्य बात कर रहा हो तो परिवार के बाकी सदस्यों को ध्यान से उसकी बात को सुनने और समझने का प्रयास करना चाहिए कि वह क्या कहना चाह रहा है l

एक दूसरे के साथ वक्त अवश्य बितायें

Family is the most important thing in the world
Family is the biggest support system in the times of trouble

महीने में एक दिन तय करें जब आप अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ बाहर घूमने निकले l इससे फैमिली बॉन्डिंग अच्छी होती है l हर दिन भी कुछ समय ऐसा निर्धारित करें जब सब मिलकर बैठे और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें l

एक दूसरे की सराहना करें

Together is a wonderful place to be
Time together as a Family is a gift

पारिवारिक एकता बनाने के लिए आवश्यक है कि हम एक दूसरे की सराहना करें और सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें l उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं l किसी ने क्या खूब कहा है “ Charity begins from home “ दुनिया को अपना बनाने से पहले अपने घर में प्यार की भावना पैदा करें l

समस्या के समाधान के विषय में सोचें

Lets never stop making memories together
Family is not an important thing ,Its everything

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा या बहस करने से बचें l जब भी घर में कोई
कॉनफ्लिक्ट हो तो समस्या को हल करने के विषय में सोचें और एक दूसरे को आरोपित करने से बचें l मन में एक दूसरे के लिए शिकवे और शिकायतें लेकर ना बैठे l

माफी दें और माफी लें

Togetherness is a very important ingredient to family life
When we have each other we have every thing

 भी देखें-रेडीमेड कुर्ती खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल: Kurti Shopping Tips

अगर आप से जाने-अनजाने कोई भूल हो गई है या आपने किसी का दिल दुखाया है या आपका किसी ने दिल दुखाया है तो सॉरी भी फील करें l इस तरह से अपने परिवार की एकजुटता बनाये रखते हुए जीवन में आगे बढ़ें l

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...