पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं ये ज्योतिषी उपाय, दांपत्य जीवन में आती है मधुरता: Happy Married Life Tips
Happy Married Life Tips

Happy Married Life Tips: सनातन धर्म में पति पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का बंधन माना गया है। शादी में दो परिवारों की सहमति से दो लोग जीवनभर एक दूसरे के लिए समर्पित हो जाते हैं। पति पत्नी का रिश्ता अनूठा और मधुर होता है जिसमें सामान्य नोंक झोंक होना स्वाभाविक है। कई बार यह हल्की नोंक झोंक बड़े लड़ाई झगडे का रूप ले लेती है, जिसके कारण पति पत्नी के मधुर रिश्ते में खटास आ जाती है और पति और पत्नी दोनों ही मानसिक तनाव का सामना करते हैं।

पति पत्नी के आपसी झगड़ों के कारण उनके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। पति पत्नी के संबंधों में असंतुलन से पूरे परिवार पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पति पत्नी के रिश्ते को सुधारने और आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए कुछ विशेष उपाय अपनाने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि ज्योतिषी के कौनसे उपाय व्यक्ति के दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं।

दांपत्य जीवन में खुशहाली के ज्योतिषी उपाय उपाय

Happy Married Life Tips
पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं ये ज्योतिषी उपाय, दांपत्य जीवन में आती है मधुरता: Happy Married Life Tips 4

पंडित इंद्रमणि घनस्याल के अनुसार, पति पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों से बचने के लिए दंपती को रोज “ॐ नम: शंभवाय च मयो भवाय च नम: शंकराय च मयस्कारय च नम: शिवाय च शिवतराय च नमो नम:” मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। भगवान शिव और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाकर अपने दांपत्य जीवन की खुशहाली की मंगल कामना करनी चाहिए। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि ग्रह नक्षत्रों की गलत स्थिति के कारण पति पत्नी के दांपत्य जीवन में शुभ और अशुभ दोनों तरह के प्रभाव पड़ते हैं।

दंपती की कुंडली में बृहस्पति सही स्थान पर नहीं होने से पति पत्नी के बीच कलह होती है। बृहस्पति के दोष से बचने के लिए हल्दी की सात साबुत गांठों को पीले रंग के धागे में बांधकर “ॐ भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते हुए विष्णु जी के मंदिर में इस माला को अर्पित करना चाहिए। साथ ही बृहस्पतिवार को पशु पक्षियों को दाना पानी खिलाने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते है और दंपती को स्वस्थ रहने का आशीर्वाद देते हैं। इस उपाय से दांपत्य जीवन में खुशहाली और प्रेम बढ़ता है।

Happy Married Life Tips
पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं ये ज्योतिषी उपाय, दांपत्य जीवन में आती है मधुरता: Happy Married Life Tips 5

शुक्रवार के दिन पति पत्नी यदि जोड़े से दो लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी नारायण के मंदिर में अर्पित करें तो उनका आपसी प्रेम बढ़ता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्र का जाप करते हुए एक पत्ते पर लाल रंग से अपने पति का नाम लिखकर घर के किसी कोने में रखें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच विश्वास बना रहता है। पति पत्नी को जोड़े से बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में गुड़ और हल्दी अर्पित करनी चाहिए। अपने दांपत्य जीवन में प्रेम बनाएं रखने और झगड़ों से बचने के लिए रोज शिव पार्वती चालीसा पाठ का जाप करें।

यह भी पढ़ें: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें: Tulsi Vastu for Money