प्यार होना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है। प्यार एक ऐसी नदी है जो निरंतर बहती रहती है और लोग इसमें अपनी मंजिल को तलाशते हैं, जिसके जीवन में प्यार दस्तक देता है उसका जीवन महक जाता है। प्यार एक जरिया है अपने दिल की भावनाओं को ऐसे व्यक्ति के सामने प्रकट करने का, जिसे हम दिलोजान से चाहने लगते हैं, पल-पल उसकी यादों में तड़पते हैं। प्यार एक एहसास है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, बस उसे महसूस किया जा सकता है। ‘आई लव यू’ बेशक छोटा सा वाक्य है लेकिन यह आसमान की ऊंचाई जितना ऊंचा और सागर की गहराई जितना गहरा होता है। जब भी कोई युवक-युवती प्रेम में पड़ते हैं तो दोनों को प्यार की चाहत के साथ यह भी उम्मीद होती है कि उसका पार्टनर उसकी भावनाओं को समझेगा और कद्र भी करेगा। अविवाहित हो या विवाहित, दोनों की कुछ ना कुछ चाहतें जरूर होती हैं, जो वे चाहते हैं कि एक दूसरे के कहे बिना ही समझ ली जाए।

क्या चाहती है स्त्री प्यार में
- यह सच है कि एक औरत के मन में चल रही बात को जानना पुरुष के लिए बहुत मुश्किल है। आज के आधुनिक युग में भी हर महिला यही चाहती है कि उसका प्रेमी या पति ही प्यार का इज़हार करे। अपने जीवनसाथी के रूप में स्त्री जिस भी पुरुष को चुनती है, उससे कई तरह की अपेक्षाएं भी रखती है।
- उन्हें हमेशा ऐसे पुरुष पसंद आते हैं, जो उन्हें हर प्रकार से सुरक्षा दे सके, उनकी जरूरतों का ध्यान रख सके। एक दोस्त की भांति खुशमिज़ाज इंसान के रूप में ऐसा प्रेमी जिसके साथ वह अपने मन की हर बात बेतकल्लुफ होकर शेयर कर सके। हर छोटी से छोटी बात जिसे हम अकसर नजरअंदाज कर देते हैं, कई बार वे भी हमारे प्रेममय जीवन में मिठास घोल देती है। कहने का तात्पर्य यह है कि हर औरत के लिए यह बात मायने रखती है कि उसका पार्टनर, जिसे वह बहुत प्यार करती है वह उसकी फिक्र करे।
- आज अधिकतर महिलाएं जॉब करके पति और परिवार को आॢथक रूप से सहयोग देकर सम्मान से जी रही हैं। उनका स्वतंत्र व्यक्तित्व है, पसंद-नापसंद और जीवनसाथी चुनने की आजादी है। इन सबके बाद भी प्यार के प्रति उसका समर्पण कम नहीं हुआ है। इसलिए उसे प्यार का दाम्पत्य संबंध के मामले में स्पेस की जरूरत भी महसूस होती है।
- अकसर महिलाएं पुरुषों के भोलेपन, सादगी और समझदारी पर मर मिटती हैं। उन्हें ऐसे पुरुष से प्यार करना पसंद है, जो महिलाओं की इज्जत करे और मन में किसी प्रकार का भेदभाव ना रखे। उनका हमसफर उन्हें समझे और उनके काम को सम्मान दे।
- वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर सेक्स के दौरान प्यार भरी बाते करे, मीठी-मीठी शरारते करे। सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना ही उसकी आदत ना हो बल्कि प्यार-मनुहार से भी अपनी पत्नी को संतुष्ट करे। प्रेमी या पति के रूप में एक स्त्री यह अपेक्षा रखती है कि उसका पार्टनर प्यार के दौरान उसे शारीरिक व मानसिक रूप से हमेशा खुश रखे।
- औरतों को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए उन्हें ऐसे पुरुष पसंद आते हैं जो उनकी दिल से तारीफ करे। चाहेे वह रिश्तों को निभाने के मामले में हो, सुंदरता की हो या किसी भी अन्य मौके की हो।
- औरतों को शॉपिंग और घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है। वे चाहती हैं कि शॉपिंग और घर के मामलों में पार्टनर द्वारा कोई रोक-टोक न हो। उन्हें झगड़ालु पुरुष पसंद नहीं आते। समय-समय पर सरप्राइज़ देने वाले, डेटिंग पर जाने वाले और घूमने-फिरने वाले पुरुष उन्हें पसंद आते हैं।
- यह सच है कि औरतें हमेशा पुरुषों से अधिक सहनशील होती हैं, मैच्योर होती हैं। उन्हें साथी भी ऐसा चाहिए होता है, जो शांत हो, बात को समझने वाला और नियंत्रण में रहने वाला हो।
- जीवन के महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी राय ली जाए और महत्त्वपूर्ण फैसलों में पुरुष अपनी सहचरी को साथ लेकर चले। घर के कुछेक कामों में हाथ बंटाते हुए बहाने से कुछ समय साथ बिताए और उन्हें जताए कि आपकी उनके जीवन में बहुत अहमियत है।
- हर औरत एक बात अपने पति में अवश्य चाहती है कि पति अपने खर्च का पूरा हिसाब उसे बताए लेकिन उसने कहां और कितना खर्च किया है, उससे बिल्कुल भी ना पूछे। ऐसे पार्टनर से औरतें बहुत खुश रहती हैं।
- औरत चाहती है कि उसका पार्टनर उससे प्यार करे ना कि उसके रूप-रंग से। वह अपने पार्टनर को गुणों और अवगुणों के साथ दिल से स्वीकार करे व उसके प्रति अपने प्यार को दर्शाने में जरा भी कंजूसी न दिखाए।
- स्त्री चाहती है कि उसका साथी उसके सामने दूसरी औरत की प्रशंसा कभी ना करे। चाहे वह कहीं भी हो, अपने साथी की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहे। एक औरत की दुनिया बहुत छोटी होती है तो ऐसे में वह छोटी से छोटी बात में अपने पार्टनर का सपोर्ट चाहती है।

क्या चाहते हैं पुरुष प्यार में
- बेशक पुरुष प्रेम के मामले में अधिक गंभीर रहना पसंद करते हैं फिर भी वे अपने जीवनसाथी से बहुत कुछ उम्मीदें रखते हैं। औरतों की अपेक्षा पुरुष अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते तो ऐसे में उन्हें ऐसी हमसफर चाहिए जो बिना कुछ कहे उन्हें समझ जाए।
- स्त्री को ही नहीं बल्कि पुरुष भी स्पर्श की भाषा में विश्वास रखते हैं। अपने पार्टनर की हल्की सी छुअन भी उनमें रोमांस पैदा कर देती है। स्त्री का अपने साथी का हाथ पकड़ना या बांहों में भर लेना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता।
- पुरुष चाहते हैं कि सेक्स के दौरान जब भी वे अपनी पार्टनर का साथ पाना चाहें तो वह खुशी से समर्पण करे नाकि दस तरह के बहाने बनाए। आमतौर पर महिलाओं की आदत होती है ऐसे समय में यह कहना कि मैं थकी हुई हूं, मेरी कमर दर्द कर रही है आदि। इन बातों से पुरुष नाराज हो जाते हैैं।
- उन्हें कामयाब और ईमानदार औरतें बहुत पसंद होती हैं। वे अपनी योग्यता को उनके साथ बांटना पसंद करते हैं। ऐसा जीवनसाथी पाकर वे खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
- पुरुषों की सबसे बड़ी कमजोरी होती है- स्वस्थ व स्वादिष्ट भोजन। वे चाहते हैं कि उनके जीवनसाथी को अच्छा खाना बनाना आता हो। इसके अलावा उसे रिश्ते निभाने की समझ भी हो। वह उनकी उपलब्धियों पर उनकी सराहना करे।
- वे चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उन्हें हर रूप में सहयोग दे क्योंकि यह उनके जीवन को मजबूत और संतुलित बनाता है। अत: उन्हें ऐसे जीवनसाथी की तलाश रहती है, जो उन्हें भावनात्मक सुरक्षा दे सके व समझ सके।
- कभी भी पार्टनर शक ना करे। कहां गए थे, कहां से आ रहे हो, किससे बात कर रहे हो, आदि कई बातें हैं जो अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर से पूछती देखी जाती हैं। पुरुष ऐसी महिलाओं को पसंद नहीं करते जो उन्हें स्वतंत्रता नहीं देती या स्पेस नहीं देतीं। हरेक इंसान फुर्सत के कुछ पल बिताना चाहता है तो वह हमेशा एक समझदार साथी की चाहत रखता है।
- उनके मज़ाक को हंसते हुए स्वीकार करे। पार्टनर हाजि़रजवाब और होशियार हो ताकि किसी भी बात को शीघ्र संभाल ले। ऐसे पार्टनर के लिए पुरुष गर्व महसूस करते हैं।
- आत्मविश्वास से भरपूर महिलाएं हमसफर के रूप में पुरुषों को बहुत पसंद आती हैं। हर रिश्ते को ईमानदारी व गर्मजोशी से निभाने वाली औरतें पुरुषों की पहली पसंद होती हैं।
- वह हमेशा साफ-सुथरे और सुंदर कपड़ों-गहनों में मुस्कुराती रहती हो और पारिवारिक सदस्यों को खुश रखती हो।
- ऑफिस से घर आते ही शिकायतों का पिटारा लेकर बैठने वाली ना हो। उसका मुस्कुराता चेहरा देखते ही सारे दिन की थकान मिट जाए और मन तरोताजा हो जाए।
- शरीर से फिट व अपनी सेहत का ध्यान रखने वाली महिलाएं भी पुरुषों को आकॢषत करती हैं। उनके व्यवहार व बातों में सम्मान झलकता हो और पूरे घर को एकसाथ लेकर चलने वाली हो।
- संबंध चाहे कितने भी पुराने क्यों ना हो जाएं, पुरुष प्यार में अपने साथी से पहले जैसा जुनून चाहते हैं। वे चाहते हैं कि औरत के भीतर ‘लव मिस्ट्रीÓ हमेशा जवान रहे। उन्हें उसकी फिगर से कुछ लेना देना नहीं होता, बस वह अपनी सेक्स अपील कैसे बढ़ाती है, यह उस पर निर्भर करता है। ऐसी महिलाओं को अपने जीवनसाथी के रूप में पाकर पुरुष खुद को भी जवां महसूस करने लगते हैं।
यह भी पढ़ें –असल जिंदगी के प्यार से क्यों अलग है फिल्मी प्यार?
