वो कहते हैं ना कि कई बार आपकी जुबान से ज्यादा आपकी आंखें बोलती हैं। या यूं कहा जाए कि कई बार जुबान के कहे गए शब्दों से कहीं ज्यादा हमारे द्वारा किए गए इशारे बहुत कुछ कह जाते हैं। कुछ ऐसा ही होता है आपके पतियों के साथ भी, वो खुल कर अपने दिल की बात कह नहीं पाते। अपने प्यार को या अपनी इच्छाओं को बता नहीं पाते हैं। आमतौर पर महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। वो अपने दिल की बात खुल कर नहीं करते। पर यकीन मानिए वो भी चाहते हैं आपको अपने आगोश मे लेकर इस प्यार भरे रिश्ते को प्यार के खूबसूरत पलों से सजाना। कहीं आप अपनी रोजमर्रा की तनाव भरी जि़ंदगी में अपने पति के प्यार भरे इशारे नज़रअंदाज़ तो नहीं कर रही हैं। तो जानिए पुरुष अपने साथी को ऐसे कौन से इशारे देते हैं, जिससे उनके मन की बात को समझा जा सकता है। हम आपको बताते हैं कि वो ऐसे कौन से इशारे हैं जिसे देखकर आप अपने पतियों के मन की बात जान सकती हैं और आपको समझ में आ जाएगा कि जनाब रोमांटिक मूड मे हैं।

आंखों की गुस्ताखियां

पुरुष के मन में अगर कुछ शरारती ख्याल आता है तो सबसे पहले उनकी आंखें ये बयां कर देती हैं। बस थोड़ी सी कोशिश करनी होगी, आपको उनकी आंखे पढऩे की,उनकी नीयत खुद-बा-खुद आपको समझ में आ जाएगी कि वो आज रुमानी मूड में हैं। आपको कैसे ख्याल रखना है उनके मूड का। कभी-कभी पत्नियां, पतियों के आंखों के इशारों को नजरंदाज कर जाती हैं या यूं कहें समझ ही नहीं पातीं, ऐसे में वो पल जो हसीन हो सकते थे तनाव में तब्दील हो जाते हैं।

टच मी-टच मी

वो बहाने से आपको छू कर बगल से गुजर जाएं या आपके बालों मे हाथ फेरें, आपके कोमल अंगों को छूने की कोशिश करें तो समझ जाइए कि उनके मिज़ाज कुछ अलग ही हैं। कभी काम करते हुए वो आपको पीछे से पकड़ लें, तो ये इशारा काफी है कि रात कुछ खास होने वाली है।

प्यार भरा स्पर्श

कभी आप दिन भर की थकी आराम से बैठी हों और वो आपके करीब आपके कंधे या कमर को अचानक से मसाज देने लगें या कभी खुद ही सिर की या बदन की मसाज की मांग करें तो समझ जाइए कि आपके पति आपको मसाज के ज़रिए रोमांटिक मूड की ओर ले जाना चाहते हैं।

महका-महका समां

दिन भर के काम निबटा कर जब आप अपने बेड रूम में पहुंचती हैं अगर चारों तरफ रूम फ्रेशनर की रुमानी खुशबू और पति ने आपका फेवरेट मदहोश करने वाला परफ्यूम लगाया हो तो देर मत करिये, आप भी तैयार हो जाइए उनको अपने प्रेम से सराबोर करने के लिए। उनका ये इशारा आपको उनके करीब जाने के लिए मजबूर कर देगा।

तेरा काम, मेरा काम

किसी दिन अगर आपके पति बिना कहे आपके साथ घरेलू काम मे मदद करने लगें या आपके मन मुताबिक काम करने लगें या आपके करीब रहने के बहाने आपके साथ टीवी देखने लगें, तो समझ जाइए कि आज आपके पति कुछ अलग करने के मूड मे हैं।

समझें इशारों को

अचानक से अगर आपके पति किसी बेहद रोमांटिक फिल्म का जि़क्र छेड़ें या आपको कोई रोमांटिक सीन दिखाएं तो ये इशारा बतलाता है कि वो आपके साथ रोमांस के चरम पर जाना चाहते हैं। उनकी ऐसी इच्छा का आपको खास ख्याल रखना है।

सांसों की गर्माहट

जब वो आपके करीब आकर गहरी सांसे लें और उनकी आवाज में भारीपन हो तो समझ जाइए कि वो आपके साथ नॉटी होना चाहते हैं। उनकी गहरी सांसों को खुद में घुलने दीजिये और आप भी शामिल हो जाइए उनकी ऐसी शरारत में उनके साथ, और रुमानी पलों को खुलकर एन्जॉय कीजिए।
शोध में ये भी बताया गया है कि अगर पुरुष रोमांटिक मूड में होते हैं, तो उनका सीना आगे की ओर थोड़ा फूला सा दिखता है और गालों में लालिमा भी आ जाती है। तो समझ जाइए उनके ये इशारे और जि़ंदगी के हसीन रुमानी पलों को प्यार से लबरेज़ कर दीजिए। ध्यान रहे उनके ये ‘अंदाज नज़रअंदाज न हो जाएं।