कॉस्मेटिक्स, गारमेंट्स जैसे कई क्षेत्रों में व्यापार कर चुकी सीमा बचपन से ही खुद को एक सफल बिज़नेसवुमन के रूप में देखना चाहती थी। अपने हर अनुभव को सकारात्मकता से लेते हुए और हर बिज़नेस से कुछ नया सीखते हुए वो पूरे लगन से आगे बढ़ी और आज झारखंड समेत कई इलाकों में व्यापार कर रही हैं। 
 
ऐसे करती हैं टाइम मैनेजमेंट
घर पर तीन बेटियों के साथ सीमा अपने सभी काम के लिए समय निकालने को चुनौति नहीं मानती हैं। वो कहती हैं कि सही तरीके से टाइम मैनेजमेंट करने पर सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। 
 
क्वालिटी से नहीं करती कॉम्प्रमाइज़
सीमा कहती हैं, “मैं जानती हूं कि अगर आप लोगों को सही सामान देंगे, तो आपके ब्रांड को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। मैं मानती हूं कि आपकी क्वालिटी ही आपकी पहचान है और यही आपकी ब्रांड भी है। “
 
सिर्फ 8 स्टाफ के साथ की थी शुरूआत
सफलता का मंत्र बताते हुए सीमा कहती हैं कि अगर आपको अपना काम आता है, तो कोई मुश्किल नहीं होता है। वो कहती हैं कि मैंने सिर्फ 8 लोगों के साथ मिलकर काम शुरू किया था और जब जरूरत पड़ती, तो मैं भी फील्ड में निकलती थी। और यही वजह है कि आज सीमा सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के साथ भी व्यापार कर रही हैं। 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

क्यों गर्व है आपको अपने गृहलक्ष्मी होने पर-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां