उड़ीसा के बीच की खास बात
इस जगह पर आकर आप समुद्र की ख़ूबसूरती को देखने के साथ-साथ सूर्योदय और सूर्यास्त का भी भरपूर नज़ारा देख सकते हैं।
Beaches of Odisha: समय के साथ घूमने का तरीक़ा भी बदल रहा है। हर बार लोग नए डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं। यदि आप भी नदी पहाड़ घूम चुके हैं तो इस उड़ीसा के समुद्र तट देख सकते हैं। यह समुद्री किनारे ख़ूबसूरती के साथ-साथ आपको यात्रा के कई तरह के रोमांच से भर देंगे। इस जगह पर आकर आप समुद्र की ख़ूबसूरती को देखने के साथ-साथ सूर्योदय और सूर्यास्त का भी भरपूर नज़ारा देख सकते हैं। इस जगह पर प्रकृति ने ग़ज़ब की सुंदरता बक्शी है। जिसे देखकर इस जगह पर आने वाले सैलानी प्रसन्नता से भर जायेंगे। उड़ीसा के समुद्री तट घूमना उनके अब तक की यात्रा के सबसे ख़ूबसूरत अनुभवों में शामिल हो जाएगा।
उड़ीसा का उत्कल तट

उड़ीसा के उत्कल तट को अपनी सुनहरी रेत के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने आसपास सोना बिखेर दिया हो। इस जगह के नीला पानी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि आसमान ज़मीन पर उतर आया है। इतना ही नहीं इस जगह पर कई और भी अच्छी जगहें और उनका आकर्षण बरक़रार है जिसकी वजह से देश के कोने कोने से सैलानी इस जगह पर आते हैं। इस जगह की ख़ूबसूरती को एंजोय करने के साथ प्राकृतिक वातावरण का भी आनंद लेते हैं।
उड़ीसा का रामचंडी बीच

इस बीच के आसपास कई और भी आकर्षण मौजूद हैं। जिसमें से एक रामचंडी बीच है। ये बीच कोणार्क शहर से महज़ कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पुरी की तरफ़ स्थित है। रामचंडी बीच भीड़ से दूर अपने शांत समुद्री किनारों के लिए जाना जाता है। इस बीच तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही ख़ूबसूरत है। पुरी से कोणार्क तक समुद्र के किनारे हाल में ही एक सड़क बनी है। 35 किलोमीटर लम्बी इस सड़क को मरीन ड्राइव कहा जाता है। इस सड़क से होकर गुज़रना अपने आपमें एक बहुत ही ख़ूबसूरत अनुभूति देता है।
चंद्रभागा बीच

चंद्रभागा बीच को कुछ साल पहले एशिया का सबसे स्वच्छ बीच के लिए ब्लू फ्लैग सम्मान मिला था। इस बीच पर आप घूमने के साथ सूर्योदय और सूर्यास्त के ख़ूबसूरत नज़ारे भी देख सकते हैं। इस जगह पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है और काफ़ी रौनक़ भरा नज़ारा होता है। इस जगह पर आकर आप उड़ीसा के ख़ूबसूरत मौसम और इस जगह पर मौजूद ख़ूबसूरती को देखने का आनंद ले सकते हैं। इस बीच पर मोर्निंग के समय वॉक आदि भी कर सकते हैं। चंद्रभागा बीच पर सुबह और सहम का नज़ारा बहुत ही ख़ूबसूरत होता है।
रिसोर्ट का लुत्फ उठाएं
इन बीचों पर आप घूमने के साथ बीच रिसोर्ट का आनंद लेना बिल्कुल भी नहीं भूले। इस जगह पर ओडिशा टूरिज्म ने एक इको रिट्रीट नाम से पूरा नगर बसा रखा है। इस जादुई नगरी में लगभग 70 टेंट लगाए गए हैं। इन टेंट्स में आप रात रुकने के साथ साथ कई तरह की पर्यटक गतिविधियाँ भी कर सकते हैं। इस जगह पर शाम को होने वाली पार्टी और बान फ़ायर का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस जगह पर समय बिताना आपको प्रकृति के और भी ज़्यादा क़रीब लाएगा। इस जगह से मिले यात्रा के ख़ूबसूरत अनुभव आपके जीवन में शामिल हो जाएँगे।
