Bindi for Basant Panchami
Bindi for Basant Panchami

Bindi for Basant Panchami: यदि महिलाओं के सोलह श्रृंगार की बात की जाए तो बिंदी सबसे ज्यादा जरूरी श्रृंगार है। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि किस ओकेजन पर किस तरह की बिंदी को आपको लगाना है। अब जब बसंत पंचमी का त्यौहार है तो ऐसे में आपको कुछ डिफरेंट टाइप की बिंदी का इस्तेमाल करना चाहिए। जो आपके चेहरे से लेकर आपकी ट्रेडिशनल ड्रेस को भी अट्रैक्टिव बना दें। बिंदी में आपको बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। लेकिन आप अपने चेहरे को  ध्यान में रखते हुए इन्हे इस्तेमाल करें। आईए जानिए बिंदी के ट्रेंड के बारे में-

Bindi for Basant Panchami
Bindi for Basant Panchami-Stone Bindi

यदि आपको किसी पार्टी में जाना है साथ ही फेस्टिवल पर किसी के घर जाना है तो आप स्टोन बिंदी का इस्तेमाल कर सकती है। बिंदी में आपको स्टोन एक तरह के या फिर कलरफुल में मिल जाएंगे। तो आप अपनी साड़ी से मैच करती हुए स्टोन की बिंदी लगा सकती है। यदि आप चेहरा लम्बा है तो उस पर आप छोटी गोल स्टोन में बिंदी लगाएं यह बिंदी आप पर खूब फबेगी। और यदि आप चेहरा गोल है तो आप बिंदी लम्बी लगा सकती है। साथ ही गोल्डन और सफेद स्टोन वाली बिंदी आपकी सभी ड्रेस पर चल जाएगी। बस इन्हे खरीदते समय ध्यान दें कि इनमे स्टोन हट नहीं रहे हो। अगर स्टोन जल्दी हटने वाले होंगे तो बिंदी की लुक ही खराब हो जाएगी।

त्यौहार का मौसम है ऐसे में सुहागनों पर लाल रंग की गोल बिंदी बेहद खुबसूरत नजर आती है। आप इस बिंदी को किसी भी रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पर लगा सकती है। तब भी यह बिंदी खूब सुंदर लगती है। लाल रंग में गोल बड़ी बिंदी ज्यादातर भारी चेहरे और ओवल शेप पर जंचती है। और यदि आपका चेहरा लम्बा है तो आप इनमे छोटी ही बिंदी लगाएं। बिंदी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके चारों तरफ आप लिक्विड बिंदी से डिजाइन भी बना सकती है। जिससे आपका  चेहरा और भी आकर्षित नजर आएगा।

यदि आपका आउटफिट थोड़ा रॉयल लुक में है और आपको थोड़ी एक्सपेंसिव बिंदी को अपने चेहरे पर लगाना है तो ऐेसे में मार्केट में आजकल क्रिस्टल बिंदी काफी ट्रेंड मे चल रही है। जो देखने में भी काफी रॉयल और  अलग हट कर लगती है। इनमे आपको बहुत सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। साथ ही आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस से मैच करते हुए भी इन्हे आराम से लगा पाएंगी। इनमे आपको गोल से लेकर लम्बी सभी तरह की बिंदी मिल जाएगी।

अगर आपकी साड़ी या ड्रेस में पर्ल का काम है तो आप पर्ल बिंदी चेहरे पर लगाएं। आपकी साडी का लुक और भी बेहतर नजर आने लगेगा। क्योंकि जब आप अपनी ड्रेस के साथ कुछ भी मैचिंग की चीज इस्तेमाल करते है तो उसका लुक और भी अट्रैक्टिव हो जाता है। इन बिंदी में आपको बहुत सारी वैरायिटी मिल जाएगी। यहां तक की इनमे आपको बड़ी बिंदी में भी पर्ल का अच्छा वर्क मिल जाएगा। ये बिंदी अलग से डिब्बी में आती है इनका प्राइज भी इनके वर्क के हिसाब से होता है। लेकिन आप अपने अकॉर्डिंग इन्हे खरीद सकती है।