अगर बज़ट के साथ ही ट्रेवल प्लानिंग एजेंसी के झंझटों से दूर रहना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल, IRCTC ने इस समर वेकेशन्स में पर्यटकों को लुभाने के लिए लेह-लद्दाख के लिए दो स्पेशल एयर पैकेज शुरु किए हैं। फ्लाइट दिल्ली से रवाना होगी, जिसमें पहली फ्लाइट 28 मई और दूसरी 18 जून को रवाना होगी। इस पैकेज में खाने-पीने से लेकर पर्यटक स्थलों की सैर शामिल है।  
 
पैकेज में है खास 
पांच रात व छह दिन का पैकेज 46,950 रुपये प्रतिव्यक्ति है। जबकि दो यात्रियों के पैकेज पर प्रति व्यक्ति 38,850 रुपये और तीन यात्रियों के पैकेज में प्रति व्यक्ति 38,250 रुपये है। इस दौरान पैसेंजरों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पैकेज में शामिल है। पैकेज में यात्रियों को लेह मार्केट, विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित पैंगयोंग झील एवं हारडुंगला सड़क, हाल ऑफ  फेम, स्टाक पैलेस, शांति स्तूप, द स्केट मोनेस्ट्री की सैर कराई जाएगी। पैकेज से जुड़ी और जानकारी के लिए IRCTC वेबसाइट देख सकते हैं।