एंड टीवी पर 28 मई से शुरू होने वाला नया सीरियल “मिटेगी लक्ष्मण रेखा” अपने प्रोमो के माध्यम से काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसके प्रोमो में 5 लड़कियां मिल कर एक लड़के को छेड़ रही है और वह उनसे जाने की मिन्नते कर रहा है। इस सीरियल में आज के युग की लड़कियों के लिए खींची गई लक्ष्मण रेखा को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है। ” विचारों से बनी इरादों से मिटी इसकी टैग लाइन” है। सीरियल का कॉन्सेप्ट बिलकुल अलग है।  इस सीरियल के प्रमोशन में दिल्ली में आए इसके मुख्य  किरदार “राहुल शर्मा” और शिवानी तोमर” जो बता रहे है इस सीरियल के बारे मे खास बातें।

1- अपने किरदार और सीरियल के बारे में बताइये?

राहुल शर्मा- इस सीरियल में मेरा किरदार ‘विशेष’ नाम के लड़के का है। वह एक प्रगतिशील किरदार है जो समाज द्वारा बनाये गए रूढ़ि वादी नियमो में विश्वास नहीं  करता। इसमे  समाज मे जो कुछ रीति रिवाज बनाये गए है उसकी कहानी है जिनमें  अब बदलाव की जरूरत है। इसमें एक लक्ष्मण रेखा को बोला गया है। एक ऐसी लक्ष्मण रेखा, जो लक्ष्मण जी ने सीता जी के लिए खींची थी ताकि उनकी प्रोटेक्शन हो सके लेकिन हमारे समाज मे उसका कुछ अलग ही मतलब निकाल लिया गया। लक्ष्मण रेखा का मतलब औरतो के लिए है वो उसके बाहर जा ही नहीं  सकती। हर बार पुराने युग से कोई न कोई ऐसे नियम बने है जिससे औरतों को बहुत सफर करना पड़ता है। वो सफर करने की वजह से जो सवाल खड़े हुए बाद में क्रांति आयी फिर सवाल खड़े हुए बाद मे उसमे फिर बदलाव हुए। आज के युग में किस बदलाव  की जरूरत है विशेष और कंचन उस बारे मे मैसेज देने जा रहे है जो बहुत पावरफुल होगा। वो इतना पॉवरफुल है कि आप अपने थॉट प्रोसेस को क्वेश्चन करना शुरू करेंगे। हम लोग जिस एनवायरमेंट में रहते है वैसा ही थॉट प्रोसेस बन जाता है। जब तक हम उससे बाहर निकल कर नही देखते जैसे कुएं में मेंढक रहता है उसे लगता है यही दुनिया है बाकी कुछ नहीं। हमारे समाज को विशेष जैसे कई लोगों की जरूरत है, जो महिलाओं के लिये खड़े हों और मुझे उम्मीद है कि मिटेगी लक्ष्मण रेखा के साथ इस बेमिसाल सफर में दर्शक हमारा साथ देंगे।”

2- इस सीरियल में आपका रोल किस तरह का है?

शिवानी तोमर- ‘‘ इस शो मे मैं आज के जमाने की लड़की का किरदार निभा रही हूं जिसका नाम कंचन है। जिसने कभी सीमाओं में विश्वास नहीं  किया। मैंने पहले जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, उन सबसे कंचन का किरदार बिल्कुल अलग है। अपने नाम की तरह ही उसका दिल भी सोने का है। वह परिवार से प्यार करती है और हर तरह से आत्मनिर्भर है। 

वह दृढ़-निश्चयी है और उसका मानना है कि जिंदगी की कोई भी घटना, फिर चाहे वह अचानक हुई हो या दुखद हो, इतनी बड़ी नहीं होती, जिससे जिंदगी बदल जाये। हमारा जीवन और व्यक्तित्व कैसा होगा, यह हमारे ही हाथों में है। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इस तरह का बेहतरीन और दमदार किरदार निभाने का मौका मिला, जो कई लोगों को प्रेरित करेगा।

3- आज के समय मे लोग एंटरटेनमेंट चाहते है उपदेश सुनना और देखना नही चाहते तो क्या ये शो  लोगो पर कुछ प्रभाव डालेगा?

राहुल शर्मा--इसकी कहानी इतनी खूबसूरत है और जिस चीज में सब चीजों का कॉम्बिनेशन हो तो उसको परफॉर्म करने में बहुत मजा आता है इसमें प्यार है, तकरार है, नोकझोंक है। एक हंसी खुशी के माहौल से होते हुए आप ऐसी जगह पहुचते हो जहाँ वो इनटेनसिटी शिद्दत के साथ बात की जाएगी प्यार किया जाएगा। टीवी मीडियम, फ़िल्म मीडियम एक ऐसा मीडियम है जो आपको बहुत इम्पेक्ट करता है। ये ही कारण है ये उस सोंच को क्वेश्चन करेगा आपको बताएगा आपकी मर्जी है बदलना है, नहीं  बदलना है। बहुत सिंपल तरीके से बताते हुए हंसीखुशी के साथ मुस्कराते हुए आपको बहुत गहरी बात बता जाऊंगा। इसकी वजह से 20% भी हम बदलाव ला सके तो एंडटीवी की और हम लोगो की तरफ से जितनी भी मेहनत की जाएगी सफल हो जाएगी।  

4- आपने कभी कोई लक्ष्मण रेखा तोड़ी है ?

शिवानी तोमर-– मेरा ये मानना है। आप जितने बड़े होते जाते हो आपका माइंड इम्प्रूव होता रहता है। आपका माइंड जितना प्रोसेस होता है, नॉलेज होती है तभी आप लक्ष्मण रेखा तोड़ना शुरू करते हैं। मैने ऐसी कई लक्ष्मण रेखा तोड़ी है।  अगर हम लड़कियों की नज़र से  सोचे तो छोटी छोटी चीज़े होती है अगर उन्हें माइंड से ईरेज करते रहोगे तभी सही होगा। लड़कियों को दायरा पेरेंट्स या आस पास के लोग ही सिखाते है। ये करना है वो नहीं। हममे से किसी को बोलना ही नहीं चाहिए ये तुम्हारी लिमिट है। अगर हम बोलना ही छोड़ देंगे तो वो चीज़ रहेगी ही नहीं  जितना लोगो को फ्री करोगे तो वो कुछ नहीं करेंगे। जितना कहोगे तो वो उसका अपोजिट करेंगे।

इस सीरियल में आपको कुछ नया और रिफ्रेशिंग ही देखने को मिलेगा। जो अब तक आपने नहीं देखा होगा।

YouTube video