वैलेंटाइन पर करना है कुछ खास, तो आज ही बुक करें ये स्‍पेशल पैकेज: Valentine Offer of IRCTC
Valentine Offer Of IRCTC Credit: Istock

Valentine Offer of IRCTC: वैलेंटाइन वीक अब करीब ही है और जाहिर सी बात है कि  कपल्‍स ने इस मौके को खास बनाने की तैयारियां कर ली होंगी। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी सोच रहे हैं कि इस दिन को यादगार बनाने के लिए क्‍या स्‍पेशल किया जाए। ऐसे में आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपका काम आसान कर सकता है। इन ऑफर के तहत आप देश और विदेश के कई रोमांटिक शहरों की सैर कर सकते हैं। पैकेज के जरिए आपको रहने, खाने और घूमने की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।  तो चलिए जानते हैं इस बार वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए इन ऑफर्स का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

Also read: इन विटामिन की कमी से होती है बाल झड़ने की समस्या

गोवा में करें रोमांस

Valentine Offer of IRCTC
Romance in Goa

वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए गोवा से बेहतर और कौन सी जगह हो सकती है। समुद्र तट या किसी रोमांटिक जगह पर घूमने की बात करें तो हमारे दिमाग में सबसे पहले गोवा की तस्‍वीर उभरती है। आपके गोवा जाने के सपने को साकार करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार ऑफर पेश किया है। ये पैकेज 5 दिन और 4 रात का है। इस ऑफर का लाभ आप मार्च तक उठा सकते हैं। ये पैकेज आपको लगभग 31,210 रुपए प्रति व्‍यक्ति पड़ेगा। पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से हो रही है।  पैकेज से संबंधित सभी जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसा‍इट से प्राप्‍त कर सकते हैं।

लखनऊ टू बैंकॉक

वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप बैंकॉक का प्‍लान बना सकते हैं। यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो ये पैकेज आपके लिए अधिक सुविधाजनक हो सकता है। इस पैकेज के माध्‍यम से आप 11 से 16 फरवरी तक यात्रा का आनंद ले सकेंगे। ये पैकेज 6 दिन और 5 रात का है। इसके माध्‍यम से आप बैंकॉक और पटाया की सुखद यात्रा कर सकते हैं। 59,500 रुपए प्रति व्‍यक्ति के खर्च वाले इस ऑफर में आपको लंच व डिनर, होटल रूम और फ्लाइट टिकट जैसी सभी सुविधाएं भारतीय रेल द्वारा मुहैया कराई जाएंगी। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर भारतीय रेल द्वारा खास पैकेज बनाए गए हैं जिसका खर्च 59,200 रुपए प्रति व्‍यक्ति रखा गया है।

शॉर्ट ट्रिप टू अमृतसर

Short Trip to Amritsar
Short Trip to Amritsar

जरूरी नहीं कि आप वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए महंगे ट्रिप का चुनाव करें। आईआरसीटीसी कपल्‍स के लिए अमृतसर का शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के दौरान आपकी सभी जरूरतों का ध्‍यान रखा जाएगा। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है जो 7 फरवरी से शुरू होगा। कपल्‍स को ट्रेन मुंबई सेंट्रल से लेनी है जो अमृतसर तक जाएगी। इसके अलावा आपको अमृतसर दर्शन के लिए एसी वाहन मिलेगा। साथ ही ब्रेकफास्‍ट और डिनर कॉम्‍पलीमेंट्री होगा। होटल की व्‍यवस्‍था भी भारतीय रेल द्वारा कराई जाएगी साथ ही यात्रा बीमा की सुविधा भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी द्वारा कपल्‍स के लिए शुल्‍क 16,000 प्रति व्‍यक्ति तय किया गया है। यात्रा के दौरान स्‍वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, बाघा बॉर्डर और दरबार साहब जैसे पर्यटक स्‍थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यदि आपके साथ 11 साल से अधिक आयु का बच्‍चा है तो उसके लिए आपको लगभग 13,300 रुपए अलग से खर्च करने पड़ सकते हैं।