मौसम चाहे जो भी हो लेकिन फैशन से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होना चाहिए, इसलिए अगर आपको भी विंटर्स में क्लासी लुक चाहिए तो आप लॉन्ग कोट व जैकेट अपने विंटर कलेक्शन में जरूर एड कर लें। लेकिन किस टाइप के, यह हम आपको बताते हैं। देखिए और जानिए आगे-
ब्लैक एंड रेड चेक कोट विद वेलवेट पॉकेट
ऑफिस के लिए चेक डिजाइन कोट बेस्ट है, क्योंकि इस तरह को को स्टाइलिश और फॉर्मल लुक, दोनों एक साथ देते हैं।.

रेड लॉन्ग नी कोट
यह कलर काफी रिच लुक देता है साथ ही विंटर में अट्रैक्टिव भी दिखता है। इसे आप जरूर ट्राई करें।

कैमल लॉन्ग कोट
सिंपल लुक चाहिए तो कैमल कलर के कोट के साथ प्लेड स्कार्फ और लेदर बैग कैरी करना ना भूलें।

लॉन्ग ग्रे कोट
ग्रे कोट हर कलर के आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देगा, तो इसे जरूर ट्राई करें।

ब्लू फर कोट
अगर आपका ठंडे एरिया में जाने का प्लान है तो ब्लू फर कोट पहनें।

स्टाइलिश ऑफ व्हाइट फिटेड ट्रेंच कोट
ऑफ व्हाइट कलर बहुत ही पीसफुल कलर होता है, इसलिए आप भी ऑफ व्हाइट फिटेड ट्रेंच कोट के साथ पर्पल नेक स्कार्फ और राउंड सनग्लासेस ट्राई कर सकती हैं।

स्काई ब्लू जैकेट
इस तरह की जैकेट काफी गर्म और स्टाइलिश होती है, इसलिए इसे भी आप जरूर ट्राई करें।

स्टाइलिश ब्लैक कोट
ब्लैक कलर क्लासी कलरों में से एक है। अगर आपको भी ग्लैमरस लुक चाहिए तो ब्लैक कोट के साथ लेदर बूट, बैग और कलर्ड सनग्लासेस जरूर पहनें।

