Stock market
Stock Market

Stock Market : माना जाता है कि केवल पैंट पहनने वाले ही स्टॉक मार्केट की समझ रख सकते हैं। साड़ी और शॉट्स पहनने वालों के दिमाग के ऊपर से इस मार्केट की बातें पार हो जाती हैं। क्या सच में ऐसा है?
मुझे तो नहीं लगता। आपको लगता है क्या?
बिल्कुल भी नहीं। दरअसल होता यह है कि लड़कियों ने कभी भी स्टॉक मार्केट के बारे में बात नहीं की होती है या कभी इसे पढ़ा नहीं होता है तो इस बारे में उन्हें केवल इसके बारे में जानकारी नहीं होती। अगर उन्होंने एक बार इसे पढ़ लिया या किसी ने समझा दिया तो लड़कियों के लिए स्टॉक मार्केट भी सामान्य मार्केट बन जाएगा और वे यहां भी बार्गेनिंग कर इस मार्केट की मास्टर बन जाएगी।
यह बिल्कुल भी अतिश्योक्ति नहीं। आप खुद सोचिए, आपने आज तक कोई आर्टिकल स्टॉक मार्केट के बारे में पढ़ा है जैसे नेलपॉलिश या हेयर डिजाइनिंग से संबंधित आर्टिकल आप पढ़ती हैं। नहीं ना…।
तो फिर आज पढ़ते हैं एक आसान सा लेख स्टॉक मार्केट पर और बनते हैं इसके मास्टर।

क्या है Stock Market?

सबसे पहले समझते हैं कि स्टॉक मार्केट क्या है? मार्केट दो तरह के होते हैं-
1) प्राथमिक मार्केट
2) द्वितीयक मार्केट

1) प्राथमिक मार्केट- यह निवेश करने का सबसे अच्छा और नॉन-रिस्की मार्केट है। यहां आरबीआई सरकारी प्रतिभूति की खरीदारी और बिक्री करती है। तो अगर आपको अपने पैसे सुरक्षित तरीके से निवेश करने हैं तो आप प्राथमिक मार्केट में पैसे लगा सकती हैं। यहां सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सरकारी प्रतिभूतियों को आरबीआई खरीदती और बेचती है। तो आप सीधे आरबीआई से यहां सरकारी प्रतिभूति खरीद सकती हैं और जब भी आपको पैसे की जरूरत होगी तो आप इन प्रतिभूतियों को यहां बेच भी सकती हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है और किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होती। इसलिए यहां उतने पैसे नहीं मिलते जितने शेयर मार्केट में मिलने की संभावना होती है। लेकिन जितने पैसे आपने निवेश किए होते हैं वह अच्छे इंटरेस्ट के साथ मिल जाते हैं।
हमारी सलाह रहेगी की आप कोई भी निवेश लॉन्ग टर्म के लिए करें तो ज्यादा अच्छा है।

2) द्वितीयक मार्केट- द्वितीयक मार्केट एक शेयर मार्केट है जहां पल में शेयर चढ़ते और गिरते हैं। यहां निवेश करने के लिए आपको मार्केट व कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। हर कंपनी के कुछ अपने शेयर होते हैं और जहां इन शेयरों की खरीद-बिक्री होती है उसे शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट कहते हैं। यहां निवेश करने के लिए आपको कंपनी के लाभ व हानि की पूरी जानकारी होनी चाहिए। यहां पल में इंसान गरीब और अमीर बन जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बीते 8 फरवरी 2022 को देखने को मिला जब अदानी के शेयर मार्केट में हुई बढ़ोतरी से वह मुकेश अंबानी को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। लेकिन अगले ही दिन अर्थात 9 फरवरी को फिर से रिलायंस के शेयर चढ़ने से मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। तो यह शेयर मार्केट का खेल है।

Stock market
Stock market

क्यों होनी चाहिए आपको इसकी जानकारी?

आप में से कई महिलाएं सोचती होंगी की हम क्या करेंगे शेयर मार्केट के बारे में जानकारी लेकर। लेकिन क्या ऐसा जरूरी है कि आपके या घर से जुड़े सारे इन्वेस्टमेंट आपके पति या पिता ही करें। आप भी कुछ इन्वेस्टमेंट प्लान कर लेंगी तो इससे आपको फायदा ही होगा और आप स्मार्ट भी कहलाएंगी। तो शेयर मार्केट की जानकारी आपको तब ही नहीं होनी चाहिए जब आपको निवेश करना हो। इसकी जानकारी आपको अपने नॉलेज के लिए भी होनी चाहिए। इसलिए यह सवाल अपने आप से कभी नहीं करें कि मैं स्टॉक मार्केट के बारे में जानकर करूंगी ही क्या। हमेशा याद रखिए… पढ़ी हुई चीज कभी बेकार नहीं जाती और ये तो मार्केट की जानकारी है जो आपको कभी ना कभी फायदा देगी ही।
भविष्य में कुछ भी आर्थिक तंगी आ गई या नौकरी चली गई तो आप घर बैठे इस मार्केट से पैसे कमा सकती हैं। इसलिए इससे पीछा छुड़ाकर ना भागें बल्कि इसके पीछे-पीछे भागें।

घर बैठे पैसे बनाने के तरीके

स्टॉक मार्केट की मास्टर बनने से आप घर बैठे पैसे बना सकती हैं। जैसे दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से आप बजट में अच्छी शॉपिंग कर लेती हैं वैसे ही यह स्टॉक मार्केट आपके बजट को बढ़ाकर आपको पैसे दे सकता है।
चिंता ना करें, आपको इसमें माहिर बनने नहीं बोला जा रहा है। आपको केवल यह कहा जा रहा है कि आपको इतनी तो जानकारी हो कि जब दो आदमी बात कर रहे हों तो वे आपका मजाक ना उड़ा पायें और आप भी उनकी बातों में शामिल हो पाये। धीरे-धीरे इस मार्केट के बारे में जानने की पढ़ने-समझने की कोशिश करें। यूट्यूब में इसके वीडियो देखें। कंपनियों के बारे में रोज थोड़ा-थोड़ पढ़ें और फिर सिप से शुरुआत करें।

क्या है सिप और कैसे बेहतर है एफडी और आरडी

Stock market
SIP Plan

अब भी लड़कियां और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एफडी और आरडी ही बेस्ट सेक्युरिटी मानी जाती है। बेशक, ये बेस्ट सेक्युरिटी है क्योंकि ये आपके बचे हुए पैसे को केवल सेक्योर करती है। इसके अलावा कुछ भी नहीं। जिस तरह से गुल्लक में पैसे पड़े रहते हैं वैसे ही आरडी और एफडी है। केवल अंतर यह है कि आपको इस पर मुश्किल से 6% का इंटरेस्ट मिल जाता है। इससे ज्यादा इंटरेस्ट आप किसी को कर्ज देंगी तो मिल जाएगा।
तो फिर शुरुआत सिप(SIP- systematic Investment Plan) से करते हैं। यह शेयर मार्केट में बिना किसी तरह का अलग से खाता बनाए हुए इन्वेस्टमेंट प्लान है। इसके लिए आप किसी भी पॉलिसी की सिप प्लान ले सकती हैं। किसी भी महीने की तरीख को 500 या उससे अधिक कितनी भी राशि से, किसी भी कंपनी की थोड़ी सी एसेट खरीदकर उसमें निवेश कर सकते हैं। हर महीने की इसी तारीख को इतने पैसे आपके अकाउंट से कट जाएंगे और जब भी आपको यह प्लान बंद करना होगा तो इसे आप बंद या रोक सकती हैं। यह भी एक तरह की सुरक्षित इन्वेस्टमेंट मानी जाती है।

सोने में निवेश करें

stock market
Invest in gold

लड़कियों को सोना बहुत पसंद है लेकिन उनकी डिमांड होती है कि उन्हें सोना उनके पिता या पति खरीदकर दें।
अब से बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि सोने को ज्वैलरी की तरह ना सोचे बल्कि एक इन्वेस्टमेंट की तरह सोचें और अपने आरडी में रखे पैसे से आज ही सोने की अंगूठी या चेन बनवा लें क्योंकि आने वाले दिनों में सोने की वैल्यू बढ़ेगी ही। एक नजर टेबल पर डालें-
साल मूल्य (24 कैरेट /10 ग्राम)
2017 रु. 29,667.50
2018 रु. 31,438.00
2019 रु. 35,220.00
2020 रु. 48,651.00
तो आप देख सकती हैं कि 2019 में जिस सोने का दाम 35 हजार था वह अगले साल ही 48 हजार का हो गया। यह लेख लिखे जाने तक सोने का मूल्य 50 हजार था। तो आज ही एफडी या आरडी में पड़े 50-60 हजार रुपये का कुछ सोना का खरीद लें। क्योंकि दो साल में यह 90 हजार से ऊपर जा सकता है लेकिन आरडी और एफडी में इतना रिटर्न नहीं मिलेगा।

क्या है शेयर बाजार?

Stock market
Share market Credit: shutterstock

ऊपर सिप और सोने के जरिए आपने सेफ गेम खेलना सीखा। अब थोड़ी-थोड़ी जानकारी अगर आपने इकट्ठी कर ली है तो थोड़ा रिस्की गेम खेलते हैं और शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको अपने बैंक से डीमैट अकाउंट बनवाना पड़ता है। फिर इस अकाउंट से आप शेयर मार्केट में एंट्री कर सकती हैं। इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है। केवल आपको सभी कंपनियों पर नजर रखनी है और उनके आने वाले भविष्य के बारे में अनुमान लगता है। आपको लगता है कि आने वाले समय में कोई कंपनी अच्छा कर सकती हैं तो उसके शेयर खरीद कर रख लें। चाहे वह कंपनी निकट भविष्य में डूब ही रही हो फिर भी उम्मीद ना छोड़े और सही समय का इंतजार करें। शेयर मार्केट कुछ नहीं केवल शांत खड़े होकर लोगों को आते-जाते हुए देखने की तरकीब है।
इन बातों का ख्याल रखें-
1) शेयर मार्केट में 5 साल से ऊपर का समय लेकर ही निवेश करें।
2) शेयर लुढ़कते हैं तो घबराए नहीं।
3) शुरुआत में सेफ कंपनी के साथ जुड़ें। जैसे एसबीआई।
4) शेयर मार्केट में बात करने से पहले हर किसी से उसके बारे में सुनें। लेकिन सुने सबकी और करें अपने मन की। क्योंकि बड़े से बड़ी तीरंदाजों के पैसे यहां डूब जाते हैं। इसलिए इस मार्केट का मास्टर कोई नहीं होता। आप जितने अधिक शांत होंगे उतना ज्यादा आपको इस मार्केट में फायदा होगा।

तो यह थी शेयर मार्केट की थोड़ी सी जानकारी जो आपको इन्वेस्ट करने में भी मदद करेगी और दो लोगों के सामने बात करने में भी हेल्प करेगी साथ ही आपको घर बैठकर पैसे कमाने में भी मदद करेगी। लेकिन उससे पहले इसके बारे में रोज थोड़ी-थोड़ी जानकारी लें और रोज अखबार में बिजनेस पेज़ जरूर पढ़ें। तब तक के लिए सिप में इन्वेस्ट करें और अपने इन्वेस्टमेंट प्लान को एक लेवल अप करें।

Leave a comment