स्ट्रेट प्लाजो सूट
सफेद रेयॉन कपड़े से बना ये स्ट्रेट कुर्ता प्लाजो सेट होली के एथनिक लुक के हिसाब से परफेक्ट है, जिसकी नेक लाइन पर की गई कसीदाकारी इसे खूबसूरत लुक देती है।
फ्लेयर्ड कुर्ती
ब्लू और पिंक कलर के कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन वाली ये कुर्ती आपको फेस्टिव लुक देगी।

प्रिंटेड प्लाजो सूट
ब्लू कलर की यह प्रिंटेड कुर्ती प्लाजो के साथ पेयरअप की गई है। इसका कंट्रास्ट दुपट्टा आपको और भी अट्रैक्टिव लुक देगा।
कलीदार सूट
मजेंटा कलर का यह कलीदार सूट बेहद खूबसूरत है अगर आप इस कलर का सूट पहनेंगी तो आपका रंग और भी निखर के नजर आएगा।

सिंपल सूट सेट
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं, जिसमें आप सिंपल के साथ खूबसूरत भी लगेंगी।
