Travel Tips
Travel Tips

सुकून की यात्रा चाहते हैं तो ट्रैवलिंग के दौरान घपलेबाजी और फ्रॉड से इस तरह रहें दूर, फॉलो करें स्मार्ट टिप्स

आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और यह बताने जा रहे हैं कि यात्रा करने के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Travel Tips: जब भी कोई व्यक्ति सफर करने निकलता है तो वह यही सोचता है कि उसका सफर सुकून भरा हो और किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम ना हो। इसके लिए वह हर तरह की कोशिश करते हैं और पहले से ही प्लान करना और हर चीज की एडवांस बुकिंग करना यह सब काम पहले से ही कर लेते हैं। इसके बावजूद भी कई बार ऐसा होता है कि सफर मुश्किलों से भर जाता है। कई बार कम एक्सपीरियंस की वजह से ऐसा हो जाता है। लोग फ्रॉड के चक्कर में पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और यह बताने जा रहे हैं कि यात्रा करने के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

टूर पैकेज स्कैम

सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए लोग टूर पैकेज बुक कराना ही पसंद करते हैं, परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे चुनते समय आपको बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। टूर पैकेज बुक करते समय एजेंसी से जुड़ी हुई हर तरह की जानकारी पहले से ही ले और ज्यादा ऑफर के लालच में ना आए।

प्राइवेट बस फ्रॉड

टूर पैकेज के बाद प्राइवेट बस से जुड़े फ्रॉड सबसे ज्यादा सुनने में आते हैं। यह आपके सारे ट्रिप को बर्बाद कर सकते हैं। कई मामले ऐसे भी देखे गए हैं कि लोग ऐसी बसों की सीट को ब्लैक में बेच देते हैं और यात्रियों को रास्ते में ही कहीं पर भी छोड़ कर चले जाते हैं, इसीलिए यही बेहतर होगा कि आप सरकारी बस या ट्रेन के सफर का ही चुनाव करें।

टैक्सी स्कैम

Travel Tips
Taxi

कई बार टैक्सी में भी लोग इस काम का शिकार हो चुके हैं। कई लोगों से तो लोकल टैक्सी वाले ज्यादा से ज्यादा पैसे ले लेते हैं। हालांकि इतना ही नहीं कई टैक्सी आपको उसी जगह पर ही लेकर जाते हैं जहां उन्होंने पहले से ही डील कर रखी होती है इसीलिए अगर आप टैक्सी ले रहे हैं तो पहले सभी जानकारियां खुद ही इकट्ठा करें और ड्राइवर की बजाय आप यह तय करें कि आपको कहां कहां जाना है।

फ्रेंडली लोकल्स

ट्रैवल के दौरान बहुत सारे लोग आपके साथ बहुत ही अच्छा बर्ताव करते हैं या आपकी मदद करते हैं। ऐसे में लोग पैसे भी एठने लगते हैं। कई बार स्थानीय लोगों को लेकर ऐसी शिकायतें मिलती है। ऐसे में कभी भी आप किसी लोकल को इतना अधिक फ्रेंडली ना होने दें कि कोई आपका सामान लूटकर ले जाए। आप मुसीबत में पड़ जाए। अगर कोई आपका पीछा कर रहा है या जबरदस्ती कर रहा है तो पुलिस की मदद अवश्य ले।

सफर के दौरान सुरक्षित रहना बहुत ही जरूरी होता है इसीलिए कुछ टिप्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें फॉलो करना बहुत ही जरूरी होता है, और अपनी सुरक्षा करना भी जरूरी होता है, इसीलिए इस आर्टिकल को बिल्कुल भी मिस ना करें और हमेशा सतर्क रहे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी ना भूले।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment