Reuse Items: एक कुशल गृहणी अपने घर की छोटी-छोटी बचतों से ही बड़ी बचत कर लेती है। हालांकि कई बार हम कई ऐसी चीजों को कचरा समझकर फेंक देते हैं, जो बहुत काम की होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो कचरा नहीं हैं, हम इनका फिर से बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं।
संतरे के छिलके हैं बड़े काम के

संतरे के छिलके कभी भी कचरे में न फेंके, ये बड़े ही काम के हैं। जी हां, विटामिन सी से भरपूर संतरा व किन्नू सेहत के लिए जितने फायदेमंद हैं, उसके छिलके भी उतने ही गुणकारी हैं। आप इन छिलकों को धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस लें। इसके पाउडर को एक साफ डिब्बे में स्टोर कर लें। ये छिलके आपके फेस स्क्रब और फेस पैक दोनों के रूप में काम आएंगे। आप इस पाउडर में थोड़ा सा चंदन पाउडर, बेसन और गुलाब जल मिलाकर फेस और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद इसे वॉश कर लें।
चाय की पत्ती है बेहतरीन खाद

लगभग हर भारतीय घर में दिन में दो से तीन बार चाय बनती है और हर बार हम उपयोग में ली गई चाय पत्ती को फेंक देते हैं। लेकिन अब आप ऐसा न करें। चाय की पत्ती पौधों के लिए बेहतरीन खाद है। आप चाय बनाने के बाद इस यूज की हुई पत्ती को अच्छे से धो लें। फिर इसे पौधों के गमलों में डाल दें। इससे पौधों को पोषण मिलेगा।
यूज्ड टी बैग्स नहीं फेंके

चाय पत्ती की तरह ही यूज्ड टी बैग्स भी नहीं फेंकने चाहिए। यूज्ड टी बैग्स को धोकर फ्रिज में रख दें। कुछ घंटों में ये अच्छे से ठंडे हो जाएंगे। इसके बाद आप इसे पफी आंखों की सूजन उतारने के लिए आंखों पर रख सकते हैं। अगर आप थक गए हैं तो भी इन्हें आंखों पर रखें, इससे न सिर्फ आपको आराम मिलेगा, बल्कि आपके डार्क सर्कल्स भी कम हो जाएंगे।
नींबू के छिलकों के हैं कई उपयोग

नींबू हमारे घरों में हमेशा से ही बहुत उपयोग में लिया जाता है। फिर बात चाहे सलाद की हो, सब्जियों की हो या शिकंजी और चाट की, नींबू के बिना सब अधूरा है। लेकिन अक्सर हम इनके छिलके फेंक देते हैं। क्या आपको पता है ये छिलके भी बहुत काम के हैं। नींबू के छिलकों को आप चेहरे, कोहनी, घुटनों पर रगड़े, इससे आपकी टैनिंग हट जाएगी। अगर आप चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो कच्चे दूध को नींबू के छिलकों से चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरा चमक जाएगा। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नींबू रगड़ने से एक्स्ट्रा ऑयल फेस से हट जाएगा और आप फ्रेश फील करेंगे। नहाते समय बाल्टी में नींबू के छिलके डाल लें, आपको पसीने की बदबू से राहत मिलेगी।
चोकर से चमकेगा चेहरा
आटे को छानने के बाद जो चोकर निकलता है वो भी बड़े काम का है। आप इस चोकर को स्क्रब के रूप में काम लें। चोकर में आवश्यकता अनुसार दूध मिला लें। इसे चेहरे, कोहनी, घुटनों पर उबटन की तरह लगाएं। आपकी स्किन पर असर साफ नजर आएगा।
