रेलवे टिकट खोने पर घबराना नहीं है, बस ये करना है
ट्रेन की टिकट खोने पर आप कुछ फीस को भरकर डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Railway Ticket : किसी भी यात्रा से पहले हमें काफी ज्यादा जल्दबाजी होती है। इसकी वजह से कई बार चीजें छूट जाती हैं या फिर जहां-वहां गुम हो जाती है। अगर खाने-पीने की चीजें घर में छूट जाए, तो आप इसे दोबारा खरीद सकते हैं। लेकिन अगर टिकट छूट जाए तो क्या करें ये समझ नहीं आता है। कई लोगों को लगता है कि अगर टिकट घर में छूट जाए या फिर गुम हो जाएगा तो यात्रा नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अब आपके रेलवे की ट्रेन टिकट खो जाती है, तो आप इस नियम के जरिए अपना डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपल से स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है। वहीं, आपको थोड़ा सा ही मामूली फीस देना पड़ेगा। आइए जानते हैं रेलवे टिकट खो जाए तो क्या करें?
डुप्लीकेट टिकट के चार्ज

अगर आपका टिकल खो गया है या फिर कहीं छूट गया है, तो इस स्थिति में आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं। सेकंड क्लास या फिर स्लीपर क्लास के लिए डुप्लीकेट टिकट बनाने के लिए आपको सिर्फ फीस 50 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, दूसरी क्लास के लिए आपको 100 रुपये तक की फीस देनी होगी।
रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद चार्ज
अगर ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बन गया हो और आपका टिकल गुम हो गया हो, तो इस स्थिति में आपको किराये का लगभग 50 प्रतिशत तक का चार्ज देना पड़ सकता है। इससे आपको डुप्लीकेट टिकट आसानी से मिल सकता है।

टिकट फटने पर क्या होगा?
अगर आपका कंफर्ट टिकट फट गया है, तो इस स्थिति में भी आप अपना डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 25 फीसदी तक फीस देनी पड़ सकती है। वहीं, अगर आप टिकट वापस करना चाहते हैं, तो फटी हुई टिकट को दिखाकर आप अपना रिफंड भी ले सकते हैं।

वेटिंग टिकट
अगर आपकी टिकट वेटिंग की है और सीट कंफर्ट नहीं हुआ है, तो इस स्थिति में आपको किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा। वहीं, अगर आपके ऑनलाइन टिकट बनवाया है और आपका टिकट कंफर्ट नहीं हुआ है, तो इस स्थिति में आपको सारे रिफंट बैंक अकाउंट में वापस मिल जाता है।

डुप्लीकेट टिकट बनाने के लिए क्या करें?
अगर आप अपना डुप्लीकेट टिकट बनवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाएं, यहां पर आपको डुप्लीकेट टिकट बनवाने का विकल्प नजर आएगा। यहां पर जाकर आप जरूरी इंन्फॉरमेशन भरे और फीस भर दें। इससे आपका डुप्लीकेट टिकट आसानी से बन जाएगा।

डुप्लीकेट टिकट बनाने के लिए आप आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
