घर के पूजा रूम का इस तरह से किया जा सकता है मेकओवर: Puja Room Decor Ideas
Puja Room Decor Ideas

घर के पूजा रूम को इस तरह से किया जा सकता है मेकओवर : Puja room decor ideas

आप अपने मंदिर को बहुत ही ज्यादा सुंदर बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।

Puja Room Decor Ideas: जब फेस्टिवल सीजन आता है तो हम अपने घर को अलग-अलग तरह से मेकओवर करना पसंद करते हैं क्योंकि इससे सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। इसी के साथ-साथ पूजा घर को भी मेकओवर किया जाता है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने मंदिर को बहुत ही ज्यादा सुंदर बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। आप और भी सुंदर मंदिर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए अलग-अलग तरह से पेंट कर सकते हैं या फिर पूजा रूम के कलर को चेंज भी किया जा सकता है। इसी के साथ-साथ अलग-अलग तरह से भी डेकोर किया जा सकता है।

अगर आप भी अपने मंदिर को इस फेस्टिवल पर मेकओवर करना चाहते हैं और नया और स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आर्टिकल में हम आपको कुछ आईडिया बताने जा रहे हैं। इन आइडिया को अपनाने के लिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

पूजा घर में करें रंग-बिरंगी लाइट का इस्तेमाल

Puja Room Decor Ideas
Puja Room Decor Ideas-lights in background

आप अपने पूजा घर को सजाने के लिए अलग-अलग डिजाइन के दिए और लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से एक नया और शानदार लुक सामने आता है परंतु यह ध्यान रखें की जब भी मंदिर में बड़े दिए रखे तो उन्हें पर्दों के आसपास नहीं रखना चाहिए। इसी के साथ-साथ पूजा घर में फेयरी लाइट्स भी लगा सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। अगर आप चाहे तो छोटी-छोटी वाटर कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं।

पूजा घर को सजाएवॉलपेपर्स के जरिए

wallpaper decor in puja room
wallpaper decor in puja room

अगर आप अपने मंदिर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो मंदिर के साइड में खाली स्पेस पर वॉलपेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ मार्केट में जाली पैनल खरीद कर मंदिर के आगे वाले भाग को भी कवर किया जा सकता है और इसको सुंदर लुक दिया जा सकता है। इससे मंदिर कवर भी हो जाता है और यह दिखने में बेहद सुंदर लगता है। आप मंदिर के लिए लकड़ी के पैनलिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। पैनल के लिए लकड़ी का उपयोग करने से आपके पैसे भी बच जाएंगे और इसकी खूबसूरती भी बढ़ जाती है।

पूजा घर को सजाए रंगीन लकड़ियों से

Colorful wooden background
Colorful wooden background

अगर आप कुछ अलग और कलरफुल लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए कलरफुल लकड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे नया लुक दे सकते हैं। इसके लिए कुछ लकड़ियां लेनी होगी जो बराबर साइज की हो। इसके बाद उन्हें कलर कर ले और फिर मंदिर से मैच करके उन्हें सजा दे। इसी के साथ-साथ रंगीन लकड़ियों से बैकग्राउंड को खास डिजाइन भी दे सकते हैं और उसको खूबसूरत बना सकते हैं।

इस तरीके से आप अपने मंदिर को मेकओवर कर सकते हैं। यह आइडिया बहुत ही ज्यादा यूनिक है। इस तरीके से सजावट करके मंदिर को स्टाइलिश बना सकते हैं और इसके जरिए खूबसूरत भी बना सकते हैं।