Prayagraj Me Ghumne ki Best Jagah

प्रयागराज घूमने जाएँ तो ये 20 जगहें जरूर देखें

प्रयागराज शहर का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी कई महत्वपूर्ण योगदान रहा है और यह शहर कई घटनाओं का साक्षी भी हैI आइए इस शहर और यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैंI

Prayagraj Me Ghumne ki Best Jagah: ‘प्रयागराज’ शहर भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक हैI इसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया गया हैI यह शहर भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में एक माना जाता हैI यहाँ तीन पवित्र नदियाँ गंगा, यमुना और सरस्वती आकर आपस में एकदूसरे से मिलती हैं और इस पावन समागम-बिंदु को त्रिवेणी संगम के रूप में जाना जाता हैI प्रयागराज में प्रत्येक 6 वर्षों में कुंभ मेला और प्रत्येक बारह वर्षों में महाकुंभ मेला का आयोजन किया जाता है, जोकि तीर्थयात्रियों के लिए सबसे बड़ा आयोजन होता हैI प्रयागराज शहर का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी कई महत्वपूर्ण योगदान रहा है और यह शहर कई घटनाओं का साक्षी भी हैI आइए इस शहर और यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
इलाहाबाद संग्रहालय (Allahabad Museum) 3.7
त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) 6.5
इलाहाबाद किला (Allahabad Fort) 3.3
इलाहाबाद स्तंभ (Allahabad pillar) 3.8
लेटे हनुमान मन्दिर (Lete Hanuman Temple) 4.2
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) 3.8
आनन्द भवन (Anand Bhavan) 3.5
जवाहर तारामंडल (Jawahar Planetarium) 3.1
लार्ड मिन्टो पार्क (Lord Minto Park) 4.5
अलोपी देवी मन्दिर (Alopi Devi Mandir) 2.7
खुसरो बाग (Khusro Bagh) 2.8
अल्फ्रेड पार्क (Alfred Park) 3.4
पब्लिक लाइब्रेरी (Public Library) 2.6
श्री मनकामेश्वर मंदिर (Shri Mankameshwar Mandir) 2.5
श्री अखिलेश्वर महादेव (Shri Akhileshwar Mahadev)7.3
शिवकुटी (Shivakuti) 8
न्यू यमुना ब्रिज  (New Yamuna Bridge) 2.9
फन गाँव वाटर पार्क (Fun Village Water Park) 18.9
विनायक सिटी सेंटर मॉल (Vinayak City Center Mall) 3.6
ऑल सेट्स कैथेड्रल (All Saints Cathedral) 4.6
20+ प्रयागराज में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Prayagraj Me Ghumne ki Best Jagah
Allahabad Museum

प्रयागराज के प्रसिद्ध चंद्रशेखर आजाद पार्क में इलाहाबाद संग्रहालय स्थित हैI यह संग्रहालय भारत के शीर्ष राष्ट्रीय संग्रहालयों में से एक माना जाता हैI इस संग्रहालय के प्रमुख आकर्षणों में रॉक मूर्तियां, राजस्थानी लघु चित्र, कौशाम्बी टेराकोटा, बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट साहित्य और कला से जुड़ी हुई कई चीजें शामिल हैंI

इलाहाबाद संग्रहालय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Triveni Sangam
Triveni Sangam

त्रिवेणी संगम, भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता हैI यह प्रयागराज में सिविल लाइंस से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यहाँ पर गंगा, यमुना और सरस्वती तीनों नदियाँ आपस में आकर मिलती हैंI हर बारह साल में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ मेला का आयोजन किया जाता हैI ऐसा माना जाता है कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने से आपके सारे पाप धुल जाते हैंI

यहाँ किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI

Allahabad Fort
Allahabad Fort

इलाहाबाद किला का निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने सन 1583 में कराया थाI यह किला अपने ऐतिहासिक महत्व और आश्चर्यजनक वास्तुकला के लिए प्रयागराज का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैI इसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कई पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते हैंI

वैसे तो इस किले के अंदर प्रवेश वर्जित है, इसलिए आपको यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप इस किले को बाहर से ही देख सकते हैंI आप यहाँ सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक आ सकते हैंI

Allahabad pillar
Allahabad pillar

प्रयागराज में स्थित यह स्तंभ उन कई स्तंभों में से एक है जिन्हें मौर्य सम्राट अशोक ने बनवाया थाI जब आप प्रयागराज घूमने जाएँ तो इस स्तंभ को देखना ना भूलेंI

यहाँ किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

Lete Hanuman Temple
Lete Hanuman Temple

वैसे तो आजकल आपको लेटे हुए हनुमान जी के कई मंदिर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन पुराणों में जिस लेटे हनुमान जी मंदिर का जिक्र किया गया है वह प्रयागराज का हनुमान मंदिर ही हैI यह मंदिर प्रयागराज में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मन्दिर है और यहाँ पूरे दिन भक्तों का ताँता लगा रहता हैI

इस मंदिर में दर्शन के लिए किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Allahabad University
Allahabad University

इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 23 सितंबर 1887 स्थापित किया गया थाI यह विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने और आधुनिक विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता हैI साथ ही यह विश्वविद्यालय कई कॉलेजों से भी जुड़ा हुआ है जो कई अलग-अलग विषयों में शिक्षा प्रदान करते हैंI

इलाहाबाद विश्वविद्यालय देखने के लिए आपको किसी तरह का भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप यहाँ दिन में किसी भी समय जा सकते हैंI कोशिश करें कि उस समय ही आएं जब विश्वविद्यालय खुला हुआ होI

Anand Bhavan
Anand Bhavan

आनन्द भवन, प्रयागराज में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हैI दरअसल पंडित जवाहरलाल नेहरू का पूरा परिवार मूल रूप से आनंद भवन में ही निवास करता थाI इसे ही अब एक संग्रहालय का रूप दे दिया गया हैI इस संग्रहालय में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी हुई कई कलाकृतियाँ और वस्तुएँ रखी गई हैंI

आनन्द भवन में आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 150 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह जगह सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 2:30 बजे तक खुला रहता हैI

Jawahar Planetarium
Jawahar Planetarium

जवाहर तारामंडल का निर्माण 1979 में प्रयागराज के एलनगंज पड़ोस में आनंद भवन के ठीक बगल में किया गया थाI इस तारामंडल में एक साथ अस्सी लोग बैठ सकते हैं और अंतरिक्ष एवं सितारों के बारे में कार्यक्रम देखने का आनंद ले सकते हैंI

यहाँ आने पर आपको 20 रूपए का प्रवेश टिकट लेना पड़ता हैI टिकट लेने के बाद ही आप अंदर प्रवेश कर पाते हैंI यह तारामंडल सुबह 9:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI जब आप प्रयागराज घूमने आएं तो बच्चों को यहाँ लेकर जरूर आएंI

Lord Minto Park
Lord Minto Park

लार्ड मिन्टो के नाम से ही इस पार्क का नाम मिन्टो पार्क रखा गया था, लेकिन अब इस पार्क का नाम बदल कर मदन मोहम मालवीय पार्क कर दिया गया हैI यह पार्क यमुना नदी के किनारे बनाया गया हैI इस पार्क में  एक पत्थर से बना हुआ स्मारक है, जिसके सबसे ऊपरी हिस्से पर चार सिंह बने हुए हैंI

इस पार्क में आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप यहाँ सुबह 9 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक आ सकते हैंI

Alopi Devi Mandir
Alopi Devi Mandir

प्रयागराज का अलोपी देवी मंदिर एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहाँ मंदिर के अन्दर किसी भी देवी- देवता की कोई भी मूर्ति नहीं रखी गई है, यहाँ मंदिर में एक झूले की पूजा की जाती हैI ऐसी मान्यता है कि यह वही स्थान है जहाँ पर माता सती के शरीर का आखिरी अंग गिरा था और यहीं से माता सती का शरीर लुप्त हो गया थाI यह एक शक्तिपीठ भी हैI

इस मंदिर में आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह मंदिर सुबह 4 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI

Khusro Bagh
Khusro Bagh

खुसरो बाग़, प्रयागराज का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है और यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित भी करता हैI यह बाग लुकरगंज में स्थित है और इसके आस-पास की दीवारों पर मुगल वास्तुकला की झलक साफ दिखाई देती हैI

खुसरो बाग़ में प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI आप यहाँ सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI

Alfred Park

प्रयागराज में स्थित अल्फ्रेड पार्क को स्वतंत्रता सेनानी “चंद्रशेखर आज़ाद बाग” और “कंपनी बाग” के नाम से भी जाना जाता हैI यह पार्क प्रयागराज का सबसे बड़ा पार्क है और  यह 133 एकड़ भूभाग में फैला हुआ हैI यह पार्क भारत की आजादी की याद दिलाता है और यहाँ चंद्रशेखर आज़ाद की एक बड़ी सी प्रतिमा भी स्थापित की गई हैI

इस पार्क में घूमने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह पार्क सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक लोगों के लिए खुला रहता है, आप यहाँ किसी भी समय आ सकते हैंI

Public Library
Public Library

प्रयागराज में पब्लिक लाइब्रेरी चंद्रशेखर आज़ाद पार्क के अन्दर ही स्थित हैI यह लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी मानी जाती हैI यहाँ एक लाख से भी अधिक पुस्तकें रखी गई हैंI साहित्य प्रेमियों के लिए यह सबसे अच्छी जगह मानी जाती हैI

वैसे तो आप इस लाइब्रेरी में सिर्फ घूमने के लिए भी जा सकते हैं, लेकिन यहाँ किताबें पढ़ने के लिए आपको मेंबरशिप लेना पड़ता हैI यह लाइब्रेरी सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 6:30 बजे तक खुला रहता हैI

Shri Mankameshwar Mandir
Shri Mankameshwar Mandir

प्रयागराज में श्री मनकामेश्वर मंदिर यमुना नदी के ठीक किनारे पर स्थित हैI यह मंदिर भगवान शंकर को समर्पित हैI जब यमुना नदी अपने उफान पर होती है, तो यमुना का पानी श्री मनकामेश्वर मंदिर के चबूतरे को छूने लगती हैI मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त यहाँ आते हैंI

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, आप यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Shri Akhileshwar Mahadev
Shri Akhileshwar Mahadev

श्री अखिलेश्वर महादेव प्रयागराज में रसूलाबाद घाट के पास लगभग 500 वर्ग फिट में फैला हुआ हैI श्री अखिलेश्वर महादेव की आधारशिला 30 अक्टूबर 2004 को चिन्मय मिशन के परमपूज्य स्वामी तेजोमयनन्द जी एवं पूज्य स्वामी सुबोधानन्द जी के द्वारा रखी गयी थीI

यहाँ पर आपको किसी तरह का को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Shivakuti

शिवकुटी, प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे पर स्थित हैI शिवकुटी मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित हैI इसे कोटीतीर्थ के रूप में भी जाना जाता हैI सावन के महीने में यहाँ एक खास मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैंI

यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, आप यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

New Yamuna Bridge
New Yamuna Bridge

प्रयागराज में साल 2004 में न्यू यमुना ब्रिज का निर्माण किया गयाI इस ब्रिज का निर्माण मुख्य रूप से प्रयागराज में ओल्ड नैनी ब्रिज पर यातायात के प्रवाह को कम करने के लिए किया गया थाI न्यू यमुना ब्रिज को नैनी ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह प्रयागराज को नैना से जोड़ता हैI

इस ब्रिज को देखने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI रात में इस ब्रिज की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

Fun Village Water Park
Fun Village Water Park

प्रयागराज के कौशाम्बी रोड पर फन गाँव वाटर पार्क स्थित हैI यह पार्क प्रयागराज में मस्ती करने के लिए एक अच्छी जगह हैI इस पार्क में ट्यूब स्लाइड्स, खुली स्लाइड्स, स्विमिंग पूल, कॉस्ट्यूम चेंजिंग रूम, लॉकर रूम व  शॉवर रूम आदि की भी सुविधा उपलब्ध हैI

आपको यहाँ आने पर 250 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI आप यहाँ सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक आ सकते हैंI

Vinayak City Center Mall
Vinayak City Center Mall

अगर आप प्रयागराज में घूमने के दौरान अच्छी शॉपिंग भी करना चाहते हैं तो विनायक सिटी सेंटर मॉल आपके लिए एक अच्छी जगह हैI प्रयागराज में यह मॉल सरदार पटेल रोड से आगे सिविल लाइन पर स्थित हैI यहाँ आप शॉपिंग के साथ-साथ टेस्टी-टेस्टी खानों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

यह एक मॉल है, इसलिए इसके अंदर जाने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

All Saints Cathedral
All Saints Cathedral

प्रयागराज में ऑल सेट्स कैथेड्रल एक चर्च हैI यह चर्च प्रयागराज का एक प्रसिद्ध चर्च है और एमजी मार्ग पर स्थित हैI यहाँ स्थानीय लोग पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैंI

यहाँ आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

वैसे तो प्रयागराज में घूमने के लिए आपको किसी खास समय का इंतजार नहीं करना पड़ता हैI आप यहाँ किसी भी समय घूमने के लिए आ सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि मई-जून के महीने में यहाँ ना आएं, क्योंकि इस समय यहाँ बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, जिससे घूमने में परेशानी होती हैI अक्टूबर से मार्च तक का महीना प्रयागराज में घूमने के लिए अच्छा होता हैI

सड़क मार्ग से– अगर आप सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुँचना चाहते हैं तो यह शहर राष्टीय राज्यमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI आप यहाँ बस या फिर अपनी गाड़ी से आराम से पहुँच सकते हैंI

रेल मार्ग से– अगर ट्रेन से प्रयागराज पहुँचना चाहते हैं तो प्रयागराज में कई रेलवे स्टेशन हैं जैसे प्रयाग , प्रयागघाट , इलाहाबाद सिटी , नैनी , इलाहाबाद जंक्शन आदिI भारत के लगभग सभी शहरों से यहाँ के लिए  ट्रेनें चलती हैं, जिससे आप ट्रेन से यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैंI

हवाई मार्ग से– अगर आप हवाई मार्ग से प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं तो आपको यहाँ पहुँचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, क्यूंकि प्रयागराज शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर यहाँ का बमरौली एयरपोर्ट हैI

होटल संगम व्यू

त्रिवेणी दर्शन, बोट क्लब, प्रयागराज

द लेजेंड होटल

सिविल लाइंस, प्रयागराज

ग्रांड कॉन्टिनेंटल होटल

13, सरदार पटेल मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज

FAQ | प्रयागराज में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रयागराज घूमने में कितना दिन लगता है?

आप प्रयागराज शहर 2 से 3 दिन में बड़े आराम से अच्छी तरह से घूम सकते हैंI

प्रयागराज घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमने की प्लानिंग करते हैं तो आप 5000 रूपए में प्रयागराज आराम से अच्छी तरह से घूम सकते हैंI

प्रयागराज घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

प्रयागराज शहर घूमने आप कभी भी जा सकते हैं, लेकिन यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच का होता हैI इस समय यहाँ का मौसम अच्छा होता है, जिससे घूमने में आसानी होती हैI

मुझे प्रयागराज में कहाँ रहना चाहिए?

प्रयागराज में आपको रहने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय प्रयागराज में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

रात के समय आप प्रयागराज में त्रिवेणी संगम देखने के लिए जा सकते हैंI रात में इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में प्रयागराज में क्या कर सकते हैं?

प्रयागराज में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात के समय घूम सकते हैं, यहाँ के घाटों की आरती देख सकते हैंI साथ ही आप रात के समय यहाँ मिलने वाले प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...