Grehlakshmi Mrs. India 2024: भारत की प्रमुख हिंदी महिला पत्रिका और गृहिणियों का सबसे बड़ा समुदाय गृहलक्ष्मी मैगजीन ने आज दिल्ली के सूर्या होटल में अपना तीसरा मिसेज गृहलक्ष्मी ब्यूटी कॉन्टेस्ट बेहद धूमधाम से आयोजित किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस शो को अपेक्षा डबराल ने होस्ट किया, जिनके खास अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा, मिसेज गृहलक्ष्मी 2 की विजेता स्पेंटा भी इस इवेंट में मौजूद थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत इंट्रोडक्शन राउंड से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया और अपने विचारों को साझा किया। इसके बाद गृहलक्ष्मी मैगज़ीन की संपादक वंदना वर्मा और मनीष वर्मा ने केक कटिंग कर आयोजन को औपचारिक रूप से शुरू किया।

शो के ग्रूमर्स अंजना और कार्ल मासकेरनहस ने शो के दौरान प्रतियोगियों को टिप्स दिए और उन्हें रैंप वॉक के लिए तैयार किया। केक कटिंग के बाद टेबल एटिकेट्स राउंड आयोजित किया गया। लंच के बाद प्रतियोगिता का टैलेंट राउंड हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस राउंड ने सभी को प्रभावित किया।
यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों को आत्मसम्मान और आत्मविश्वास से भरने का मंच प्रदान करती है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को भी सशक्त करती है। इस मेगा प्लेटफॉर्म के माध्यम से गृहलक्ष्मी उत्सव मना रही है, उन्हें सशक्त बना रही है और उनके सपनों को साकार कर रही है।
