अगर बच्चा है लेफ्ट हैंडर, तो जान लें लेफ्ट हैंडर होने के ये फायदे: International Left Handers Day 
International Left Handers Day 

आपका बच्चा है लेफ्टी तो ऐसे है खास

आपको शायद ये बात पता नहीं होगी लेकिन लेफ्ट हैंड से काम करने वाले बच्चे खास होते हैं, उनमें कई ऐसे गुण होते हैं जो उन्हें सफलता हासिल करने में मदद करते हैंI

International Left Handers Day : कई परिवार में ऐसा देखने को मिलता है कि अगर कोई बच्चा खाने-पीने व लिखने के लिए अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करता है तो पेरेंट्स उसे डाँटते हैंI उसे बाएं हाथ से काम करने के लिए बार-बार मना करते हैंI दरअसल पेरेंट्स को ऐसा लगता है कि बाएं हाथ से काम करना शुभ नहीं होता, इसलिए वे  बच्चे को जबरदस्ती दाएँ हाथ में पेंसिल पकड़ा कर उसे लिखवाने की कोशिश भी करते हैं, ताकि उनका बच्चा दाएं हाथ से चीजों को करना शुरू कर देI लेकिन उनके लाख कोशिशों के बाद भी बच्चा ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाता है और इसकी वजह से डरा-डरा सा भी रहने लगता हैI आपको शायद ये बात पता नहीं होगी लेकिन लेफ्ट हैंड से काम करने वाले बच्चे खास होते हैं, उनमें कई ऐसे गुण होते हैं जो उन्हें सफलता हासिल करने में मदद करते हैंI

लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग कई तरह की मुश्किलों का सामना करते हैं, उसी को लेकर जागरूकता लाने के लिए लेफ्ट हैंडर्स डे  हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता हैI

लेफ्ट हैंडर्स डे की शुरुआत कैसे हुई

पहली बार साल 1976 में डीन आर कैम्पबेल ने लेफ्ट हैंडर्स डे मनाने की शुरुआत की थीI इसके बाद से ही दुनियाभर में इसे हर साल 13 अगस्त को मनाया जाने लगाI 13 अगस्त 1992 को लेफ्ट हैंडर्स क्लब द्वारा पहली बार किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका एकमात्र उद्देश्य लेफ्ट हैंडर्स के प्रति लोगों को इसके फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक करना था, ताकि लोगों के दिमाग से इसे लेकर सारी नकारात्मकता खत्म हो सके और वे सकारात्मक सोच के साथ हर काम को करने में सफल हो सकेंI

लेफ्ट हैंडर होने के कई फायदे होते हैं, इसलिए आप इसके बारे में जरूर जानेंI

हर काम को परफेक्शन से करते हैं

International Left-Handers Day 
do everything with perfection

लेफ्ट हैंड से लिखने वाले बच्चे हर काम को परफेक्शन से करना पसंद करते हैंI ये रचनात्मक विचार वाले होते हैंI संगीत और कला के क्षेत्र में अपनी कल्पना शक्ति का अधिक उपयोग करते हैं और इनकी लिखावट भी बहुत अच्छी होती हैI

मल्टी टास्किंग करने में होते हैं माहिर

Multitasker
Multitasker

जो बच्चे लेफ्टी होते हैं वो एक साथ कई काम कर सकते हैंI वे अपने बाएं हाथ के साथ-साथ दाएं हाथ से भी कई कामों को बेहतर तरीके से करने में सक्षम होते हैं, जो आम लोगों के लिए करना संभव नहीं होता हैI

स्पोर्ट्स में अच्छे होते हैं

Sports
good in sports

क्रिकेट से लेकर और भी कई दूसरे खेलों में लेफ्ट हैंडर होने के कई फायदे होते हैंI ये लोग बॉक्सिंग, टेनिस, स्विमिंग, बेसबॉल जैसे खेलों में भी काफी अच्छे होते हैंI

आईक्यू लेवल होता है अच्छा

IQ Level
IQ Level is good

लेफ्टी बच्चों का आईक्यू लेवल राइट हैंड का इस्तेमाल करने वाले बच्चों की तुलना में काफी ज्यादा होता हैI इन्हें किसी भी चीज़ को समझने में ज्यादा समय नहीं लगता है साथ ही इनकी याददाश्त भी काफी तेज होती हैI