• बच्चों को लिए ड्रेसेज़ खरीदते समय स्टाइल के साथ-साथ उनके कम्फर्ट का भी पूरा-पूरा ध्यान रखना चाहिए।
  • इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े बहुत ज्यादा टाइट ना हों। टाइट फिटिंग के कपड़े उनकी नाजुक बॉडी पर बहुत ज्यादा असर करती हैं।

  • मार्केट मे मिलने वाले कपड़ों को खरीदने से पहले उनके फैब्रिक्स जरूर चैक कर लें कि वे प्योर हों।
  • बहुत हैवी वर्क, उल्टे-सीधे मैसेज़ लिखे हुए कपड़े भी ना पहनाएं, क्योंकि इनमें बच्चों को नहीं, लोग आपको दोषी ठहराते हैं।
  • बच्चों पर कलरफुल कपड़े बहुत खिलते हैं। साथ ही इन पर लगी गंदगी भी काफी देर तक छिपी रहती है।
  • बच्चों के फुटवेयर्स आरामदायक होने चाहिए। फ्लैट्स, जूते और सैंडल्स बिना हील्स वाले होने चाहिए, जिसमें वे किसी सपोर्ट के आराम से चल-फिर सकें।

यह भी पढ़ें –समर के 7 कूल हेयर स्टाइल

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com