गर्मियों में जम्मू जाएं तो इन 5 जगह घूमकर जरूर आएं: Jammu Places
Jammu Places to Visit

Jammu Places: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू में अक्सर हम अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ गुजारना चाहते हैं पर अक्सर जम्मू जाकर (Best Place to visit in Jammu) हमें समझ नहीं आता कि यहां कौन कौन सी जगह पर हम घूम सकते हैं जहाँ हमे खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकता है। आज हम आपको जम्मू में 5 ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए, आप इन जगहों पर जाकर खो जाएँगी , तो आइये जम्मू में 5 जगहों (Best Place to visit in Jammu) के बारे बताते हैं जो जम्मू की खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं।

Jammu Places: ट्रैकिंग से करें शुरुआत

जम्मू आकर (Best Place to visit in Jammu) सबसे पहले आपको ट्रैकिंग करनी चाहिए, जिसके लिए आपको बंगुस-रेशवाड़ी जाना पड़ेगा, यह जगह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित है। हालाँकि आपको यहाँ ट्रैकिंग करने के लिए कुपवाड़ा के डीएम से अनुमति लेनी पड़ती है जो कि एक आसान प्रक्रिया है। यहां आप अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक जा सकती हैं, और यह जगह जम्मू एयरपोर्ट से मात्र 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बंगुस-रेशवाड़ी में आप देवदार के जंगल, रोशन कुल व डोडा कुल घूमने जा सकती हैं जो बेहद ही खूबसूरत जगह हैं।

रंग – बिरंगे फूल देखने यहां जाएं

Jammu Places
Jammu Places- Flower Beds

अगर आपको रंग बिरंगे फूल पसंद हैं तो आप फूलों की वादियाँ देखने जम्मू (Best Place to visit in Jammu) के चटपाल इलाके में जा सकती हैं जो कि अनंतनाग जिले में स्थित है। जम्मू एयरपोर्ट से चटपाल गांव की दूरी महज 90 किलोमीटर है, यहाँ जाकर आप रंग बिरंगे फूल, हरियाली आदि का आनंद ले सकती हैं। वहीं अगर आपको बर्फबारी देखने का शौक है तो आपको चटपाल दिसंबर – जनवरी में आना चाहिए। चटपाल हरे भरे पहाड़ों से घिरी एक खूबसूरत जगह है, जहाँ बेहद शांत माहौल रहता है, इस जगह की खास बात यहां के घने जंगल और वादियाँ हैं।

एडवेंचर, पिकनिक स्पॉट मिलेगा आपको यहां

जम्मू कश्मीर (Best Place to visit in Jammu) में दक्सुम एक ऐसी जगह है जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आती है, यहां खूबसूरत नजारे, एडवेंचर के लिए बड़े बड़े पर्वत, परिवार के साथ आने वालों के लिए पिकनिक स्पॉट व स्वीट कपल्स के लिए रोमांटिक डेस्टिनेशन भी है। दक्सुम जाने के लिए आपको जम्मू एयरपोर्ट से अनंतनाग की बस लेनी होगी इसके बाद कैब के जरिये आप यहाँ पहुँच सकती हैं , यहां पर आप गर्मियों के मौसम में आ सकती हैं।

यहाँ जाने पर दिखेंगी आसमान छूती चोटियां

आसमान छूती चोटियाँ देखना हर किसी का सपना होता है, और यह सपना आपका जम्मू (Best Place to visit in Jammu) के करनाह में जाकर पूरा हो सकता है। हरे भरे मैदान यहाँ की आसमान छूती चोटियॉं की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं, जबकि करनाह में मौजूद तांगदर, तीथवाल, सैदपुरा गांव के प्राकृतिक दृश्य आपको ठिठकने के लिए मजबूर कर देंगे। यहाँ जाने के लिए आपको श्रीनगर एयरपोर्ट से कुपवाड़ा या किश्तवाड़ आना होगा, करनाह की दूरी किश्तवाड़ से 85 किलोमीटर है जबकि कुपवाड़ा से यह दूरी 78 किलोमीटर ही है, यह दूरी तय करने के लिए आपको कैब का सहारा लेना पड़ेगा।

तेंदुआ व ब्राउन भालू देखने यहां जाएं

Jammu Places to Visit
Jammu Places-Gurej Jammu

अगर आप तेंदुआ या फिर ब्राउन भालू देखने का शौक रखते हैं तो आपका यह शौक जम्मू (Best Place to visit in Jammu) के गुरेज में आकर पूरा हो सकता है। गुरेज जम्मू (Best Place to visit in Jammu) में एक बेहद ही खूबसूरत गाँव है, जो चारों तरफ से लगभग 2400 मीटर लम्बे पहाड़ों से घिरा है, यहां पहुँचकर आप किशनगंगा नदी का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं। गुरेज जाने के लिए आपको श्रीनगर एयरपोर्ट से कैब या बस आसानी से मिल जायेगा जो आपको लगभग 3 से 4 घंटे में श्रीनगर से गुरेज पहुँचा देगी।