जूते को धोने के बाद भी रहती है बदबू तो इन हैक्स का करें इस्तेमाल: Shoes Cleaning Hacks
Shoes Cleaning Hacks

जूते को धोने के बाद भी रहती है बदबू तो इन हैक्स का करें इस्तेमाल : shoes cleaning hacks

जब हमारे जूते गंदे हो जाते हैं तब हम उन्हें धोने के बाद साफ कर सकते हैं लेकिन धोने के बाद भी कई बार बदबू रह जाती है।

Shoes Cleaning Hacks: जूते से बदबू आना एक सबसे बड़ी समस्या होती है। इससे बचने के लिए हम अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बदबू खत्म होने का नाम नहीं लेती है। जिसकी वजह से कई बार हमें शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ती है।

जब हमारे जूते गंदे हो जाते हैं तब हम उन्हें धोने के बाद साफ कर सकते हैं लेकिन धोने के बाद भी कई बार बदबू रह जाती है। जिसके लिए जूते के अंदर स्प्रे भी कर लेते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए धोने के बाद भी आने वाली बदबू से आप निजात पा सकते हैं।

Also read : घर की सफाई के लिए अपनाएं ये 4 अनोखे क्लीनिंग हैक्स

इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा

Shoes Cleaning Hacks
baking soda for stinky shoes

जूते में अगर बदबू आ रही है तो इसके लिए बेकिंग सोडा एक बेस्ट ऑप्शन होता है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बारिश के मौसम में अधिकतर जूते को सूखने में दिक्कत आ जाती है जिसकी वजह से जूते में बदबू आने लगती है। ऐसे में हम बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। करना क्या है इसको आप रात के समय जूते में बेकिंग सोडा डालकर छोड़ दें। बेकिंग सोडा जूते के अंदर से आने वाली बदबू को सोख लेता है और बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है। सुबह उठकर जूते के अंदर मौजूद बेकिंग सोडा को निकाल दे और साफ कपड़े से पोछ ले।

इस्तेमाल करें ग्रीन टी बैग

Green tea
Green tea for stinky shoes

जूते को धोने के बाद अगर बदबू आ रही है तो आप इसके लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जूते को धो ले इसके बाद अच्छी तरह से उन्हें धूप में सूखा ले। सूखने के बाद भी अगर नमी और स्मेल बनी हुई है तो आप इसके लिए ग्रीन टी बैग को डालकर छोड़ दें। इसके जरिए जूते में आने वाली बदबू पूरी तरह से खत्म हो जाती है और आपके जूते बिल्कुल फ्रेश लगते हैं।

इस्तेमाल करें माचिस की तिल्ली

matchbox
matchbox for stinky shoes

जूते में आने वाली बदबू को दूर करने के लिए माचिस की तीलियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह एक बेस्ट ऑप्शन होता है। इसके लिए आप रात भर के लिए माचिस की तिल्ली को डालकर जूते में रख दे। सुबह निकाल कर जूते को साफ कपड़े से साफ करें। इससे जूते में आने वाली बदबू दूर हो जाती है।

इस्तेमाल करें कपूर

camphor
camphor for stinky shoes

पूजा पाठ के लिए अक्सर ही कपूर का इस्तेमाल किया जाता है परंतु क्या आपको पता है कपूर का इस्तेमाल और भी कई समस्याओं को खत्म करने के लिए किया जाता है। कहीं पर बदबू आती है तो उसके लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपके जूते में से बदबू आ रही है तो उसको दूर करने के लिए आपको कपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जूते को खोलकर उसमें दो कपूर की गोली रख दे। ऐसा करने के बाद जूते से आने वाली बदबू खत्म हो जाती है।

इन बेहतरीन ट्रिक के जरिए जूते में आने वाली बदबू को आप आराम से खत्म कर सकते हैंम इसके जरिए जूते में बदबू नहीं आती है और आपके जूते एकदम नए और फ्रेश लगते हैं।