सिल्‍क साड़ी
Remove Stain On Silk Saree Credit: Istock

Stain on Silk Saree:  रेशम यानी सिल्‍क की साड़ी की चमकदार फिनिश और गुणवत्‍ता इसे महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है। सिल्‍क एक बेहद नाजुक फैब्रिक है जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकता है। सिल्‍क की साड़ी को खास उत्‍सवों, पार्टी और ऑफिस में कैरी किया जा सकता है। लेकिन कई बार सिल्‍क की साड़ी में ऐसे जिद्दी दाग लग जाते हैं जिससे छुटकारा पाना मुश्‍किल हो जाता है। ये दाग न केवल साड़ी की खूबसूरती को खराब कर देते हैं बल्कि चमक को भी फीका कर सकते हैं। हालांकि खाने और जूस के हल्‍के दागों को ड्राइक्‍लीन से क्‍लीन‍ किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको काफी पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। सिल्‍क की साड़ी पर लगे तेल और मसालों के निशान को घरेलू नुस्‍खों से आसानी से छुटाकारा पाया जा सकता है जो आपकी पुरानी सिल्‍क की साड़ी को नई जैसी चमक दे सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

टैल्‍कम पाउडर

Stain on Silk Saree
Stain on Silk Saree-talcum powder

सिल्‍क की साड़ी पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए आप टैल्‍कम पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। टैल्‍कम पाउडर सिल्‍क के थ्रेड पर लगे तेल को आसानी से सोख लेता है जिससे दाग हल्‍के हो सकते हैं। साड़ी पर लगे दाग पर हल्‍के हाथों से पाउडर छिड़कें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। 15-20 मिनट बाद जब पाउडर जम जाए तो साड़ी को ठंडे पानी से धो लें।

लिक्विड सोप

सिल्‍क की साड़ी को विशेष देखभाल की आवश्‍यकता होती है। यदि आपकी सिल्‍क की साड़ी पर तेल के दाग लग जाते हैं तो आप लिक्विड सोप की मदद से इसे हटा सकते हैं। लिक्विड सोप को बनाने के लिए 10 भाग पानी और 1 भाग लिक्विड डिश सोप मिलाएं। इस लिक्विड को स्‍पंज की मदद से साड़ी पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए साड़ी को ऐसे ही छोड़ दें। फिर सिल्‍क की साड़ी को गुनगुने पानी से धो लें।

Read More : नवरात्रि में करें सिध कुंजिका का पाठ, होगी मनोकामना की पूर्ति: Navratri 2023

व्‍हाइट विनेगर

व्‍हाइट विनेगर डिटर्जेंट का परफेक्‍ट सब्‍सीट्यूट हो सकता है। व्‍हाइट विनेगर का प्रयोग साड़ी के दाग को आसानी से हटाने में मदद कर सकता है। इस सॉल्‍यूशन को बनाने के लिए एक भाग व्‍हाइट विनेगर और चार भाग गुनगुना पानी मिलाएं। अब स्‍पंज की सहायता से लिक्विड को साड़ी पर लगाएं। जब एक बार दाग हल्‍के हो जाएं तो साड़ी को गुनगुने पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा

सिल्‍क साड़ी को करें ऐसे क्‍लीन
Stain on Silk Saree-Baking soda

बेकिंग सोडा का प्रयोग केवल केक और कुकीज में ही नहीं बल्कि सिल्‍क की साड़ी को क्‍लीन करने के काम भी आता है। साड़ी के लगे तेल के दाग को हटाने के लिए आप 2-3 चम्‍मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंदें पानी की मिलाएं। एक स्‍मूद पेस्‍ट बनाएं और दाग पर हल्‍के हाथों से लगाएं। पेस्‍ट को 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ब्रश की सहायता से धीरे-धीरे रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से साड़ी को धो लें।

लेमन जूस

सिल्‍क की साड़ी पर लगे तेल के दाग को रिमूव करने के लिए आप लेमन जूस का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ध्‍यान रखें कि लेमन जूस को डायरेक्‍ट सिल्‍क फैब्रिक पर न डालें। लेमन जूस का उपयोग करने के लिए आप एक भाग नींबू का रस और 5 भाग पानी की मिलाएं। इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और कुछ देर के लिए रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से साड़ी को धो लें।