घर में कितनी सारी चीज़े बेकार ही पड़ी रहती हैं लेकिन हमारा ध्यान ही नहीं जाता कि बेकार पड़ी चीज़े भी कितनी काम की हो सकती हैं। जैसे आपने कभी बच्चों के खेलने के कंचो और सीडी से कैंडल स्टैंड बनाया है अगर जवाब ना है तो ये स्टेप पढ़े और आज ही बनाकर देखे अपना कंचो वाला कैंडल स्टैंड। 

 

इसके लिए आपको चाहिए –

1 -कांच के कंचे

2 -पुरानी सीडी 

3 -फेविकोल 

4 – लम्बाई सेट करने के लिए एक बॉटल 

 

बनाने का तरीका –

 

1 – सबसे पहले एक सीडी लें और उसे साफ़ कर लें। 

2 – अब कंचो पर फेविकोल लगाकर गोल- गोल चिपकाते जाये।  

3 – इस तरह कम से कम 5 लेयर बना लें। 

4 – आप चाहे तो कंचो पर कोई कलर भी कर सकते हैं या ग्लिटर  लगा सकते हैं। 

5 – लीजिए हो गया आपका कैंडल स्टैंड तैयार। 

 

 

टिप – आप जब कंचे चिपकाये तो बहुत ही हल्के से प्रेस करें नहीं तो वो ठीक तरह नहीं चिपकेंगे और शेप बिगड़ने का भी डर रहेगा। 

 

 

यह भी पढ़े-

घर-बैठे-बनाएं-डिज़ाइनर-जीन्स

आपने कभी बॉटल प्लाटिंग की है

ऐसे बनाएं प्लास्टिक की बोतलों से क्रिएटिव चीजें

 रेमो डिसूजा लायेंगे डांस प्लस सीजन 2 में देश की अगली डांसिंग सनसनी

36 साल बाद मिलेगी भारत को पी टी उषा जैसी दूसरी उड़नपरी

गुस्सा आने पर सारा खाना अकेले खा जाती हूँ-आरती सिंह

सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए -अमन वर्मा

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।