TV Unit Design
TV Unit Design

Overview:

छोटी जगह का सही उपयोग करना एक कला है और इसमें माहिर होकर आप अपने घर के पूरे इंटीरियर में नई जान डाल सकते हैं।

TV Unit Design: बड़े शहरों की बात करें या ​छोटे शहरों की घरों और फ्लैट्स में अब काफी कम स्पेस मिलता है। ऐसे में घर में रहने वालों के सामने कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। पहला ये कि उन्हें सामान रखने का प्रोपर स्पेस नहीं मिल पाता और दूसरा ये कि छोटी स्पेस को कैसे बड़ा और लग्जरी फील दें। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से खुद का घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं ​कुछ ऐसे टीवी यूनिट डिजाइन जो कम स्पेस को बड़ा और शानदार लुक देने के साथ ही स्टोरेज के भी काम आएंगे।

अगर आप एक ऐसा जॉब करते हैं, जिसमें आपका ट्रांसफर होता रहता है तो इस तरह की मूवेबल यूनिट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। सफेद रंग की होने के कारण यह यूनिट हर तरह के वॉल कलर के साथ अच्छी लगेगी। खास बात यह है कि इसमें भरपूर स्पेस है और आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे मूव कर सकते है। इस प्रकार की टीवी यूनिट बहुत ही बजट फ्रेंडली भी होती हैं।  

इन दिनों पीवीसी वॉल यूनिट काफी ट्रेंड में है। यह आपके घर को लग्जरी फील देती है। अगर आपके पास स्पेस की कमी है तब भी एक छोटी दीवार को आप वॉल पैनलिंग करके शानदार लुक दे सकते हैं। लाइटिंग इफेक्ट्स से इसका लुक और भी बढ़ जाता है।

रस्टिक फर्नीचर इन दिनों काफी चलन में है। यह काफी नेचुरल और रॉयल लगता है। इस तरह की छोटी सी टीवी यूनिट लगाकर आप अपने छोटे स्पेस का सही उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको स्टोरेज की जगह भी मिल जाती है। यह आपके घर को मॉडर्न लुक देगा।

छोटी जगह का सही उपयोग करना एक कला है और इसमें माहिर होकर आप अपने घर के पूरे इंटीरियर में नई जान डाल सकते हैं। पीओपी वॉल पैनलिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यह एक बजट फ्रेंडली विकल्प भी है। आप अपने टीवी यूनिट के ऊपर यह पैनलिंग करवाएं और नीचे कोई भी ओवल शेप यूनिट लगाएं। इस तरह की टीवी यूनिट आपके घर की हाईलाइट बन जाएगी।

घर चाहे छोटा हो या बड़ा, सही टोन और टेक्सचर का चयन करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप भी पीवीसी वॉल पैनलिंग,  टेक्सचर  टाइल और लाइट के सही कॉम्बिनेशन को अपनाकर अपने पूरे घर को लग्जरी फील दे सकते हैं। स्पेस कम है तो नीचे कैबिनेट को ज्यादा बड़ा न बनाएं। लेकिन पूरी दीवार को वॉल पैनलिंग से कवर करना एक शानदार आइडिया हो सकता है।

छोटे स्पेस को बड़ा दिखाने में लाइट महत्वपूर्ण रोल निभाती है। सही लाइटिंग से आपका छोटा स्पेस भी खुला-खुला नजर आता है। आप भी लाइट इफेक्ट से ऐसा कमाल कर सकते हैं। इस छोटी सी दीवार पर पीयू कलर फिनिश के साथ मूवेबल सिलेंडर लाइटिंग का उपयोग किया गया है। यूनिट के नीचे स्टोरेज की जगह भी दी गई है। दीवार का लाइट ब्लू कलर इस पूरे मेल को ​बेमिसाल बना रहा है। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...