ये आइडियाज बना देंगे आपके गार्डन और बैक यार्ड को घर का स्पेशल हिस्सा, जानें कैसे: Backyard Design Idea
Backyard Design Idea

Overview:

अगर आपके घर के आगे या फिर बैकयार्ड में थोड़ी सी स्पेस है तो आपको इसे ठीक से यूज करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इससे आपके घर का लुक भी शानदार आएगा और यह स्पेस आप काम भी लें पाएंगे।

Backyard Design Idea: घर के इंटीरियर के साथ ही आउटर एलिवेशन भी बहुत मायने रखता है। अगर आपके घर के आगे या फिर बैकयार्ड में थोड़ी सी स्पेस है तो आपको इसे ठीक से यूज करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इससे आपके घर का लुक भी शानदार आएगा और यह स्पेस आप काम भी लें पाएंगे। छोटे-छोटे से बदलाव आपकी इस स्पेस को घर का सबसे अहम हिस्सा बना सकते हैं। अगर आपके पास गार्डन या बैकयार्ड स्पेस ज्यादा बड़ा नहीं है तो ये सभी सेटअप आप अपनी छत पर भी कर सकते हैं। रूफ टॉप गार्डन ​इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में छत को काम में लेने का यह अच्छा विकल्प हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे होगा ये चमत्कार।

अक्सर लोग बाहर इसलिए नहीं बैठ पाते, क्योंकि वहां बैठने के लिए प्रॉपर चेयर या सोफा नहीं होता। ऐसे में ये गलती आप न करें। घर में आउटडोर फर्नीचर सेट होना जरूरी है। इसमें दो सिंपल चेयर और दो ओटमैन चेयर शामिल कर सकते हैं। इससे घर को स्टाइलिश लुक मिलता है। हालांकि चेयर्स हमेशा अपने शहर के मौसम के अनुसार चुनें। साथ ही ऐसी डिजाइन पसंद करें, जिसे आसानी से शिफ्ट भी ​किया जा सके।

अपने गार्डन या बैक लॉन को कुछ अलग लुक देने के लिए कोई बजट फ्रेंडली ऑप्शन खोज रहे हैं तो वाटरप्रूफ सोलर लाइट्स आपके लिए शानदार विकल्प हैं। ये लाइट्स आपकी आउटडोर लाइटिंग में एक्स फैक्टर एड कर देंगी। इन दिनों इसमें कई पैटर्न और डिजाइन आ रहे हैं। इन्हें न ऑन करने की टेंशन है या बंद करने की झंझट। शाम होते ही ये अपने आप आपके गार्डन को रोशन कर देंगी और दिनभर में खुद-ब-खुद चार्ज हो जाएंगी।  

फ्रंट लॉन या बैकयार्ड लॉन को रॉयल लुक देने में टाइल्स बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। इनसे आपका स्पेस बड़ा और क्लासिक नजर आता है। ये टाइल्स आपके घर के इस हिस्से में पॉप और लग्जरी जोड़ते हैं।  

इन दिनों बाजार में कई स्टाइलिश गार्डन बेंच आ रही हैं। आप चाहें तो चेयर-टेबल की जगह ​गार्डन बेंच भी लगवा सकते हैं। ये बैठने में कंफर्टेबल होती हैं। इनकी खासियत यह है कि ये लो मेंटिनेंस वाली होती हैं। ये आयरन, ​स्टील या सीमेंट की बनी होती हैं, जिसके कारण इनपर मौसम का असर भी नहीं होता। साथ ही ये कुछ अलग भी लगेंगी।  

अगर आप भी पार्टी पीपुल हैं या आपकी फैमिली बड़ी है और अक्सर गेट टू गेदर होते रहते हैं तो अपने गार्डन में एक या दो बर्नर वाला ग्रिडल ग्रिल जरूर रखें। ये आपकी पार्टी की शान बढ़ाएगा। घर आए मेहमान इस मेजबानी के कायल हो जाएंगे। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह पोर्टेबल ग्रिल आपके घर और पार्टी दोनों के लिए अच्छा है।  

बिना झूलों के गार्डन का लुक अधूरा नजर आता है। हालांकि आजकल घरों में इतनी जगह नहीं होती कि आप बड़ा झूला लगा सकें। ऐसे में कैनोपी स्विंग लगाकर आप अपनी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं। कैनोपी स्विंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और इनमें कई शानदार डिजाइन्स आती हैं। ये आपको कंफर्ट फील देते हैं। खास बात ये है कि आप इन्हें अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...