Limescale Cleaning
Limescale Cleaning

Limescale Cleaning: कई बार टॉयलेट में बहुत जिद्दी और भद्दे निशान हो जाते हैं जो आम सफाई से नहीं हटते हैं और काफी गंदे लगते हैं। टॉयलेट का हाइजीन मेंटेन करना काफी जरूरी होता है। लाइमस्केल कठोर हुए धब्बों को कहा जाता है और यह कैल्शियम कार्बोनेट का बना हुआ होता है। यह धब्बे बाद में सफेद से पिंक, काले या ग्रे हो जाते हैं। इन्हें साफ करने के लिए आम घरों में अक्सर टॉयलेट क्लीनर्स या ब्लीच आदि का प्रयोग किया जाता है लेकिन यह कई बार काफी ज्यादा स्मेल फैला देते हैं और कई बार बेअसर भी हो जाते हैं। हालांकि आप कुछ घरेलू रसोई में प्रयोग होने वाले इंग्रेडिएंट्स की मदद से इन धब्बों को साफ कर सकते हैं और इससे आप के घर में ज्यादा स्मेल भी नहीं फैलेगी। इन धब्बों को साफ करने के लिए आप को बेकिंग सोडा और विनेगर की जरूरत होती है।

Also read: वुडन फ्लोर को इन 6 टिप्स की मदद से करें क्लीन: Wooden Floor Cleaning

कैसे करें लाइमस्केल धब्बों को साफ?

आप को इन धब्बों को साफ करने के लिए थोड़े से बेकिंग सोडे को सफेद विनेगर के साथ मिक्स कर लेना है और अच्छे से इस मिश्रण को मिला लें। अपनी टॉयलेट ब्रश की मदद से इसे दाग पर लगाएं और अच्छे से स्क्रब करें। इसके बाद यह धब्बा हट जाएगा।अगर आप चाहें तो खाली बेकिंग सोडा का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसे सीधे धब्बे पर प्रयोग करें और ब्रश की मदद से इसे स्क्रब करें। इससे दाग साफ हो जाएगा। अगर आप को धब्बे मिटाने में अब भी दिक्कत हो रही है तो आप इन्हें हटाने के लिए ब्रश की बजाए प्यूमिक स्टोन का प्रयोग कर सकते हैं। इससे काफी जिद्दी और कठोर दाग धब्बे भी आसानी से हट जाते हैं। आप इन स्टोन का प्रयोग बाथरूम में अन्य जगह हो गए दाग और धब्बों को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इनका प्रयोग अक्सर अपनी एड़ियों और पैरों को स्क्रब करने के लिए किया जाता है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...