1.स्टिकी नोट्स व नोटपैड- अपने जरूरी नोट्स जहां-तहां रखने से बेहतर है कि डेस्क पर स्टिकी नोट्स या नोटपैड रखें। लास्ट मिनट में कोई कुछ पूछ बैठे तो डेस्क पर लगे ये नोट्स बहुत काम आते हैं।

2. चार्जर व पावरबैंक्स– ये तो हम सभी जानते हैं कि चार्जर हमारे लाइफलाइन है। बिना मोबाइल कई बार काम में भी दिक्कत आती है। इसलिए हमेशा अपना चार्जर और पावरबैंग अपने डेस्क पर या डेस्क के ड्रॉवर में रखना ही चाहिए।

3. सैनिटाइज़र और टिशू– अपने डेस्क के एक कॉर्नर पर या ड्रॉवर में हैंड सैनिटाइज़र और टिशू पेपर जरूर रखें। कोल्ड कफ हो या रैंडम किसी कलीग ने कुछ खाने के लिए ऑफर कर दिया तो इन दोनों ही चीज़ों को यूज़ कर सकते हैं।
 
4. वॉटर बॉटल– कभी-कभी काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि हम अपने शरीर की जरूरतों को भी इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में टेबल पर रखा पानी का बॉटल हमेशा आपको हाइड्रेटेड रखता है। 
 
5. डेस्क प्लांट– वर्क डेस्क पर छोटे से पॉट में रखा मनी प्लांट या बांस का पेड़ हमेशा देखने में रिलैक्सिंग लगते हैं। ये ऑफिस में ऑक्सिजन की मात्रा भी बढ़ाते हैं और सुन्दर भी दिखते हैं। 

 

ये भी पढ़े-

किचन गार्डन में लगाएं ये असरदार हर्ब्स

कैसे रखें घर को नमी से दूर

पर्दों की देखभाल के लिए 5 ईजी टिप्स

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।