Learn Banking Related Work

महिलाएं सीखें बैंकिंग से जुड़ें ये जरूरी काम

हर महिला को बैंकिंग से जुड़े कुछ जरूरी काम खुद से करना आना चाहिए, ताकि जरूरत के समय उन्हें अपना काम करने में आसानी हो और उनके अन्दर आत्मविश्वास भी आएI

Banking Related Work : जब भी बैंक जाने और बैंक से जुड़े किसी काम को करने की बारी आती है तो अधिकांश महिलाओं को बहुत ज्यादा घबराहट होती हैI उन्हें समझ नहीं आता है कि वे बैंक के काम कैसे करें, उन्हें डर लगता है कि अगर उनसे कुछ गड़बड़ हो गई तो क्या करेंगीI इस परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि हर महिला बैंकिंग से जुड़े कुछ जरूरी काम खुद से करना सीखें, ताकि जरूरत के समय उन्हें अपना काम करने में आसानी हो और उनके अन्दर आत्मविश्वास भी आए कि वे हर काम खुद से कर सकती हैंI

Also read: बैंक में अकाउंट खोलने से पहले ध्यान रखें इन बातों का: Bank Account Open Tips

Learn to deposit and withdraw money from the bank

आत्मनिर्भर बनने के लिए आप सबसे पहले सीखें कि बैंक में पैसे कैसे जमा करते हैं और कैसे निकालते हैंI इसके लिए आप अपने किसी परिचित के साथ बैंक जाएँ और उनसे शुरू से लेकर अंत तक सारी प्रक्रिया को अच्छे से सीखें और फिर उनके साथ ही खुद से पैसे निकालें और जमा करें, ताकि आपको समझने में आसानी होI अगर कहीं आपको कुछ समझ ना आए तो उनकी मदद लेंI ऐसा आप एक से दो बार करें, आप खुद देखिएगा आप कैसे बैंक के कामों में एक्सपर्ट हो जाएंगीI

Learn to use ATM card

आज लगभग अधिकांश जरूरी काम एटीएम के द्वारा ही होता है, जैसे बिल का भुगतान, खरीदारी, पैसे निकालना इत्यादिI आप हर बार पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं जा सकती हैं, इसके लिए आपको एटीम का इस्तेमाल करना सीखना होगा कि इससे कैसे पैसे निकालते हैं और इसके इस्तेमाल के दौरान किन-किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और आपका एटीम भी सुरक्षित रहेI

चेक के इस्तेमाल में ज्यादातर लोगों को परेशानी होती है, उन्हें अच्छे से पता नहीं होता है कि चेक कैसे भरते हैं और कैसे पैसे निकालते हैं, क्योंकि जब आपको ज्यादा राशि निकालने की जरूरत पड़ती हैं तो आपको चेक का ही इस्तेमाल करना पड़ता है, इसलिए इस प्रक्रिया के बारे में अच्छे से सीखेंI

use banking app

आज सभी बैंकों के ऐप आ गए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकती हैंI किसी को पैसे भेज सकती हैं और अपने पैसे सेविंग अकाउंट में भी डाल सकती हैंI इसके इस्तेमाल से आपको हर छोटे-छोटे काम के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैंI आप खुद से घर बैठे जरूरी काम कर सकती हैंI

Know about net banking

नेट बैंकिंग से बैंकिंग से जुड़े काम काफी हद तक आसान हो जाते हैं, जैसे आपको किसी को पैसे ट्रान्सफर करना हो, बिल का भुगतान करना हो, बैंकिंग से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल करना हो इत्यादिI लेकिन जब भी आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें तो बड़ी सावधानी से इसका उपयोग करें और अपनी आईडी व बैंकिंग पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें, क्योंकि यहाँ ठगी होने की सबसे ज्यादा संभावना रखती हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...