महिला सशक्तिकरण के लिए पीएनबी ने उठाया कदम, ये स्‍कीम्‍स करेंगी मदद: Women Empowerment Scheme
Women Empowerment Scheme Credit: Istock

Women Empowerment Scheme: महिलाओं को सशक्‍त बनाने और उन्‍हें अपने पैरों पर खड़ा कर आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए केवल सरकारें ही नहीं बल्कि बैंक भी कई योजनाओं को चला रहे हैं। ऐसा ही एक बैंक है पंजाब नेशनल बैंक, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से स्‍वतंत्र बनाकर उन्‍हें सशक्‍त बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। अपनी इन्‍हीं कोशिशों के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाएं शुरू की हैं। महिलाओं पर केंद्रित क्‍या हैं पंजाब नेशनल बैंक की योजनाएं और कैसे उठाया जा सकता है इनका फायदा, आइए जानते हैं।

Also read: सोने की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग, नया सिस्टम जनवरी 2025 से लागू: Gold HallMarking Rule

पीएनबी महिला उद्यम निधि योजना

Women Empowerment Scheme
PNB Women Enterprise Fund Scheme

महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए पीएनबी खास स्‍कीम लेकर आया है। इस स्‍कीम का नाम है पीएनबी महिला उद्यम निधि योजना। इस स्‍कीम के तहत महिला उद्यमियों को छोटे व लघु क्षेत्र में नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए आसान और सस्‍ती ब्‍याज दर पर ऋण उपलब्‍ध कराया जाता है। इसके अलावा महिलाओं को अपने मौजूदा बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी नई तकनीक और स्‍ट्रेट्जी के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराई जाती है। इसके लिए पीएनबी को ओर से सलाहकार अपॉइंट किए जाते हैं।

फाइनेंसिंग क्रेच योजना

क्रेच के वित्‍तपोषण के लिए सस्‍ता और आसान लोन उपलब्‍ध कराकर पीएनबी महिलाओं को वित्‍तीय सेवाएं प्रदान करता है। इस  योजना के तहत महिलाओं को क्रेच खोलने के लिए उपकरण, बर्तन, फ्रिज, कूलर, पानी का फिल्‍टर और स्‍टेशनरी को खरीदने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई जाती है। क्रेच खोलकर महिलाएं न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकती हैं, बल्कि दूसरी कामकाजी महिलाओं के बच्‍चों की उचित देखभाल प्रदान कर उनकी मदद भी कर सकती हैं।

पीएनबी महिला सशक्तिकरण अभियान

पीएनबी की योजनाएं
PNB Women Empowerment Campaign

इस योजना के तहत महिलाओं को कई रियायतें दी जा रही हैं। व्‍यापार संबंधी उद्यमिता सहायता और विकास योजना के तहत गैर-कृषि क्षेत्र में लघु और मध्‍यम उद्यम स्‍थापित करने के लिए महिलाओं को विशेष कर्ज की पेशकश की जाती है। इस योजना के तहत कर्ज लेने वाली महिलाओं को भारत सरकार की ओर से अनुदान भी मिलता है।

Also read: क्रेडिट स्कोर क्या है और इसे कैसे सुधारें?: Understanding Credit Score

राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

इस योजना के तहत 10 से 15 महिला सदस्‍यों वाले महिला स्‍वयं सहायता समूहों को 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाता है। इस कर्ज पर ब्‍याज की दर 7 प्रतिशत होती है। स्‍वयं सहायता समूह इस कर्ज का भुगतान 1 से लेकर 6 वर्ष की अवधि में आसान किस्‍तों के रूप में कर सकते हैं।

स्‍वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना

पीएनबी इस योजना के तहत किसी भी शहर या कस्‍बे में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली और कम से कम तीन साल से शहर में रहने वाली शहरी गरीब महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए आसान शर्तों पर सस्‍ता लोन उपलब्‍ध कराता है। इस योजना के तहत पर्सनल बिजनेस के लिए दो लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना के तहत लोन पर सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। लोन चुकाने के लिए 6 से 18 महीने तक की छूट मिलती है। इसके बाद लोन को किस्‍मों में चुकाने की सुविधा दी जाती है।