अगर आपने कोई ऑनलाइन वेबसाइट या बिजनेस शुरू किया है तो इसमें सबसे अधिक समस्या पेमेंट से संबंधित ही आती है। आजकल बहुत ज्यादा संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट को तवज्जो देने लगे हैं और पेमेंट के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआइ का प्रयोग अधिक किया जा रहा है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि पेटीएम किस प्रकार आपकी इतनी सारी पेमेंट एक्सेप्ट करने में मदद करेगा तो इसका उत्तर है पेमेंट गेटवे फंक्शन। इसके साथ ही लोगों को अपनी पेमेंट की सुरक्षा भी चाहिए होती है जो आपको पेटीएम की मदद से मिलेगी। जानें कैसे आप अपने बिजनेस के लिए पेटीएम पेमेंट गेटवे का प्रयोग करने जा रहे है तो इससे आपको क्या क्या लाभ मिलेंगे।

अधिक पेमेंट स्रोत से पेमेंट स्वीकार करना :अगर आप इस फंक्शन का प्रयोग करते हैं तो न केवल आपके कस्टमर्स को पेटीएम प्रयोग करने की जरूरत पड़ेगी बल्कि यह आपको 6 फंक्शन उपलब्ध करवाता है जोकि पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ईएमआई, पोस्टपेड के ऑप्शन उपलब्ध हैं। आपके कस्टमर इनमें से किसी भी तरीके की पेमेंट का प्रयोग कर सकते हैं।

पेमेंट की अधिक सुरक्षा: अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे यह डर रहता है कि कहीं उसकी पेमेंट के साथ फ्रॉड न हो जाय। आपको इस डर से बचाने के लिए पेटीएम एंटी फ्रॉड तकनीकों का प्रयोग करता है जो आपकी पेमेंट को एकदम सुरक्षित रखता है। पेमेंट गेटवे पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री द्वारा भी सर्टिफाइड है। इसके सिक्योरिटी फीचर अन्य ऐप्स को स्कैन करके यह भी बताता है कि उनमें रिस्क शामिल है या नहीं।

हाई सक्सेस रेट: पेटीएम पेमेंट गेटवे की भारत के टॉप 6 बैंक के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेशन है। इन बैंक में मैनुअल इनपुट की आवश्यकता नहीं होती और ट्रांजेक्शन में अधिक समय भी नहीं लगता है। अगर आप पेमेंट के इस तरीके का प्रयोग करते हैं तो आपकी पेमेंट के सफल होने के बहुत अधिक चांस होते हैं। इसका प्रयोग करते हुए 400 मिलियन ट्रांजेक्शन हर महीने की जाती हैं।

सेव किए गए कार्ड्स के साथ आसानी से होने वाला चेक आउट :आपको यहां एक कस्टमर की तरह सोचने की जरूरत है क्योंकि अगर आप किसी वेबसाइट को बार बार प्रयोग करते हैं और अगर आपको हर बार पेमेंट करते समय अपनी डिटेल एंटर करनी पड़े तो आप बहुत परेशान होंगे। ऐसे ही आपकी वेबसाइट से खरीददारी करने वाली लोग भी परेशान होंगी लेकिन अगर आप पेटीएम पेमेंट गेटवे का प्रयोग करते हैं तो बार बार डिटेल्स एंटर करने की समस्या खत्म हो जाती है।

रीयल टाइम बैंक सेटलमेंट: एक व्यवसाई होने के नाते आप यही सोचेंगे कि आपके बैंक की और ट्रांजैक्शन की सेटलमेंट जल्द से जल्द हो जाए। अगर आप पेटीएम पेमेंट गेटवे का प्रयोग करते हैं तो आपकी सेटलमेंट इसी दिन हो जाती है। अगर आप पेटीएम नोडल अकाउंट में अपना पैसा नहीं पाना चाहते तो सेटलमेंट सीधे आप के बैंक अकाउंट में भी हो सकती है। जोकि एक चिंता मुक्त तरीका है और आपको पैसे से संबंधी किसी तरह से डरने की आवश्यकता भी नहीं होती।

पेटीएम मर्चेंट डैशबोर्ड पर आपके बिजनेस की इनसाइट: पेटीएम पेमेंट गेटवे पर आप बिजनेस डैशबोर्ड पर यह देख सकते हैं कि आपको कितना लाभ हुआ है और आपके कस्टमर कितनी मात्रा में अधिक बढ़े हैं या आपके बिजनेस की ग्रोथ पिछले कुछ दिनों से कितनी अधिक हो रही है। यह सभी सुविधा पेटीएम पेमेंट गेटवे आप को उपलब्ध करवाता है इसलिए आप इन का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप एक चिंता मुक्त पेमेंट का तरीका ढूंढ रहे हैं जिसमें पैसों की सुरक्षा भी हो तो पेटीएम पेमेंट गेटवे से अच्छा ऑप्शन आप को शायद ही कोई मिले। आप इस का प्रयोग करके पेमेंट के मामले से मुक्त हो सकते हैं और आपको फ्रॉड आदि होने से डरने की भी चिंता नहीं करनी होगी। और आप यहां अपने बिजनेस की ग्रोथ की इनसाइट भी चेक कर सकते है।

यह भी पढ़ें  à¤•्या है हाई ब्लड प्रेशर? लक्षण, घरेलू उपचार और प्राकृतिक चिकित्सा