Holi Photo Effects
Holi Photo Effects App

 

Holi Photo Effects: इस बार होली का रंग आपको वाकई सराबोर कर देगा। इस त्यौहार के हर रंग आप के चेहरे पर खिले-खिले नजर आएगें। और हर कोई आपकी फोटो को देखकर यही कहेगा कि ‘वाह! इसे कहते हैं होली वाली फोटो’। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए ‘होली फोटो इफेक्ट्स’ नाम का ये ऐप। इसके जरिए आप अपनी फोटो में ढेर सारे होली इफेक्ट्स दे सकते हैं।

 

 
 

ये हैं इस ऐप के फायदे –

  • अपनी तस्वीर को आप इस ऐप के जरिए और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
  • अलग-अलग तरह के रंग भी आप अपनी तस्वीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ये ऐप एक तरह का एडिटर बूथ है जहां पर फोटो को मनपसंद तरीके से कलरफुल करने के लिए कई ऑपशन दिए हैं।  
  • इसकी खासियत है कि ये ऐप आपकी तस्वीर को बनावटी नहीं बल्कि ओरेजनल लुक देगा।
  • अपनी फोटो के साथ आप इस ऐप में दिए गए ऑब्जेक्ट्स भी यूज कर सकते हैं। जैसे – पिचकारी, रंग की पोटली ,टोपी आदि।
  • ऑब्जेक्ट को आप फोटो के हिसाब से बड़ा-छोटा भी कर सकते हैं।
  • एडिट हुई फोटो को आप अपने दोस्तों को साथ सांझा भी कर पाएगें।
  • साथ ही आप एडिट फोटो को डायरेक्ट ही सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बना सकते हैं।
  • यही नहीं इस फोटो को आप अपने डिवाइस का वॉलपेपर भी बना सकते हैं।
holi app

तो फिर देर किस बात की है, उठाइए अपना स्मार्टफोन और डाउनलोड करें ये होली स्पेशल ऐप। यकीन मनाइए इस ऐप के जरिए आप की फोटो बनेगी होली वाली फोटो। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करते ही आपको मिलेंगे ढेरो लाइक।

 

यहां से करें इस ऐप को डाउनलोड 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobistudios.holi.photo.effects&hl=en

 

 

 

ये भी पढ़ें-

इस ऐप के जरिए सुनाएं बच्चों को ‘पंचतंत्र की कहानियां’

दिल्ली मेट्रो से कर रहें हैं सफर तो डाउनलोड करें ये ऐप

पढ़ना पसंद है, तो ट्राइ करें ये ऐप