किचन क्लीनिंग हैक्स जो मेहमानों को बना देंगे आपका फैन
कभी कभी हम छोटी छोटी चीज़ों को इधर उधर रख कर भूल जाते हैं और अचानक मेहमान के आने पर किचन सही करने लगते हैं, ऐसे में हमारा बहुत समय बर्बाद होता है।
Kitchen Cleaning Tips: किचन हर घर का सबसे ख़ास हिस्सा होता है। घर में रहने वालों के साथ साथ आने वाले मेहमानों के लिए बनाया जाने वाला खाना यहीं पर प्यार से पकाया जाता है। कभी कभी हम छोटी छोटी चीज़ों को इधर उधर रख कर भूल जाते हैं और अचानक मेहमान के आने पर किचन सही करने लगते हैं, ऐसे में हमारा बहुत समय बर्बाद होता है। आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करेंगे जिन्हें आजमाने के बाद आपके घर आने वाले मेहमान आपकी रसोई देखते रह जाएंगे। चमकता हुआ साफ़ सुथरा और व्यवस्थित किचन देख कर वो आपसे कुछ टिप्स शेयर करने के लिए जरूर कहेंगे।
आइये जानते हैं कैसे अपने घर के किचन को आसानी से व्यवस्तिथ बनाये रखें।
Also read : किचन ट्रॉली को कैसे साफ करें?
स्टोरेज बॉक्स रखें साफ़

अब रोज रोज तो डीप क्लीनिंग करी नहीं जाती है। फिर भी सफाई के लिए दिवाली का ही इन्तजार ना करें ,समय रहते अपने किचन के स्टोरेज बॉक्स को बाहर से किसी सूती कपडे में क्लीनिंग ऑयल या स्प्रे ले कर साफ़ करते रहें, उसके खाली होने पर वापस भरने से पहले एक बार पानी और बर्तन धोने वाले लिक्विड का घोल बना कर कुछ देर रख दें। साफ़ पानी से धोने के बाद डब्बों को थोड़ा धूप दिखाएं, सर्दियों में धूप की समस्या होने पर इसे अच्छी तरह कपडे से सुखा कर एक दिन के लिए खाली छोड़ दें। इस तरह ये हमेशा चमकते रहेंगे।
पहले से करें तैयारी

घर में हरी सब्जी लाने पर साफ़ करके काटें और स्टोर कर लें, ठीक इसी तरह धनिया पत्ता, पुदीना, करी पत्ता आदि साफ़ कर के स्टोर कर लें। लहसुन छील कर रख लें, सर्दियों में मटर खाना हर किसी को पसंद होता है, समय बचाने के लिए इस तरह के छोटे छोटे काम पहले से कर के रखने पर ना तो बार बार किचन में गन्दगी फैलेगी ना ही चीज़ें इधर उधर फैलेंगी।
एसेंशियल ऑयल फैलाएगा भीनी भीनी खुशबू

किचन में हर तरह का खाना बनाया जाता है, इसलिए अलग अलग तरह की महक आना आम बात है। कभी कभी पूरे घर में खाने की खुशबू फ़ैल जाती है। अगर आप चाहते हैं आपका घर महका महका रहे और किचन में भी खाने की महक देर तक ना रहें तो इसके लिए खाना बनाने के बाद आप एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें एक कपडे में डाल कर किचन की टाइल्स और प्लेटफार्म पर लगा दें। थोड़ी ही देर में आपका किचन बहुत ही अच्छी महक से भर उठेगा। इस ऑयल को एक स्प्रे बोतल में डाल कर किचन के कोनों में डाल दें। लम्बे समय तक ये खुशबु बनी रहेगी।
सूती कपडा या माइक्रो फाइबर इस्तेमाल में लाएं

अक्सर हम किसी भी पुराने कपड़े से अपना किचन साफ़ करने लगते हैं। अगर आप कपड़े का इस्तेमाल कर रहें है तो ध्यान रखें सूती कपड़ा ही इस्तेमाल में लाएं। सूती कपड़ा अच्छी तरह दाग और चिपचिपापन साफ़ कर देता है और इसे धो कर वापस इस्तेमाल में लाया जा सकता है। सूती कपड़े के साथ साथ आप माइक्रो फाइबर भी इस्तेमाल में ला सकती हैं ये किचन की अलमारी और कांच के बर्तनो को बिलकुल चमका देता है। इस तरह आपका किचन बहुत साफ़ और खूबसूरत दिखाई देगा।
