गार्डनिंग का शौक है, तो अखबार का ऐसे यूज़ करें

गार्डनिंग में अखबार का करें खाद बनाने से लेकर गार्डन टूल साफ करने में इस्तेमाल

Gardening Tips: घर में हम ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ समय बाद बेकार हो जाती है। एक बार इस्तेमाल के बाद वैसे वो चीज़ें ज्यादा किसी काम की नहीं रहती है। अब ऐसी ही एक चीज़ है अखबार। आपने पढ़ लिया और उसके बाद कुछ समय में इसका कोई खास यूज़ नहीं रह जाता है। फिर वो रद्दी में ही बेचा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी अखबार को आप गार्डनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते है। जी हां, अगर आपको गार्डनिंग का शौक है, तो आप भी इस अखबार का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकती है। जानते हैं वो खास टिप्स जब आप अखबार का इस्तेमाल कर बन सकती गार्डनिंग एक्सपर्ट।

खराब अखबारों को गार्डन में ऐसे करें इस्तेमाल

अखबार को कम्पोस्ट के रूप में इस्तेमाल करें, जी हां ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन पुराने और खराब अखबारों का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जा सकता है। आप अखबारों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर किसी भी कम्पोस्ट में डाल सकते हैं। इस तरह अखबारों का इस्तेमाल करने से खाद बेहतर बनती है। और उसमें आने वाली बदबू भी कम हो जाती है।

पौधों से एक्स्ट्रा पानी को सोखने में सहायक

अक्सर जरूरत से ज्यादा पानी डालने पर पौधे खराब हो जाते हैं या गल जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर गलती से पौधों में ओवरवाटरिंग हो गई है तो आप कुछ पुराने न्यूज़पेपर लेकर उन्हें पौधों में डाल सकते हैं ऐसा करने से सारा एक्स्ट्रा पानी न्यूज़पेपर में जमा हो जाएगा और उसे पौधों से निकालना आसान होगा।

पौधों को ठंड से बचाने के लिए न्यूज़पेपर का इस्तेमाल

कई बार ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे पौधे प्रभावित होने लगते हैं. ऐसे में पौधों को ठंड और धुंध से बचाने के लिए आप अखबार का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अखबारों को पौधे के चारों तरफ लपेटकर उन्हें छाया प्रदान कर सकते हैं.

बीजों को पक्षियों से बचा सकते हैं

कई बार गार्डन या छत पर कोई पौधा लगाने के लिए बीजों को बोते हैं, उन्हें पक्षी आकर उन्हें खराब कर सकते हैं। ऐसे में बीजों को पक्षियों से बचाने के लिए आप बीजों को बोने के बाद ऊपर अखबार बिछा सकते हैं, इससे बीज खराब नही होते हैं।

वीड्स की समस्या को करें दूर

आप अपने गार्डन एरिया से वीड्स की समस्या को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि आप वीड्स के ऊपर अखबारों का एक मोटा ढेर बिछाएं। यह हवा और प्रकाश स्रोत को कम कर देगा, कुछ ही समय में वीड्स खत्म हो जाएंगी। अगर इस दौरान अपके अखबार गीले हो जाते हैं तो उन्हें तुरंत बदल दें।

गार्डन टूल्स को करें क्लीन

जब बात गार्डनिंग की होती है तो यह बेहद आवश्यक है कि आप अपने पौधों के साथ-साथ पर भी पर्याप्त ध्यान दें। कई बार इन्हें सही तरह से साफ ना करने के कारण इनमें जंग लग जाता है और फिर आपको इन्हें जल्द ही बदलना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए आप अपने गार्डन टूल्स को अखबारों की मदद से साफ करें। इससे उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ जाएगी।

Leave a comment