Life Lessons From Lord Shiva

भगवान शिव की ये 5 अच्छी बातें बच्चों को सिखाएं

आइए भगवान शिव से जुड़ी 5 अच्छी बातों के बारे में जानते हैं जो आप अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी जरूर सिखाएंI

Life Lessons From Lord Shiva: देवों के देव महादेव भगवान शिव इस संसार के देवता हैंI वैसे तो भगवान शिव की उपासना का हर पल महत्व होता है, लेकिन महाशिवरात्रि और सावन के महीने में उनकी उपासना का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता हैI भगवान शिव की महिमा का जितना गुणगान किया जाए उतना ही कम हैI अगर जीवन में उनके एक गुण को भी अपना लिया जाए तो जीवन सरल और आसान हो जाता हैI आइए भगवान शिव से जुड़ी 5 अच्छी बातों के बारे में जानते हैं जो आप अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी जरूर सिखाएंI

Also read: जि़ंदगी से हारिए नहीं, जि़ंदगी को संवारिए: Life Lesson Tips

Life Lessons From Lord Shiva
simple living, high thinking

भगवान शिव इस संसार के रचयिता हैं, लेकिन वे खुद कैलाश पर्वत पर विराजते हैंI उन्हें बेलपत्र, धतूरे व बेर जैसे साधारण फल पसंद हैं और बैल उनकी सवारी हैI ये सारी चीज़ें हमें बताती हैं कि भगवान शिव छोटी-छोटी चीज़ों में ही प्रसन्न रहने वाले देवता हैंI वे किसी तरह का कोई दिखावा नहीं करते हैं और ना ही चीजों की बहुत ज्यादा मांग करते हैंI वे भक्तों से भी आसानी से प्रसंन्न हो जाते हैंI आप अपने बच्चों को भी भगवान शिव का यही गुण सिखाएं कि वे दिखावा करने के बजाए उनके पास जो चीजें हैं उसी में खुश रहना सीखेंI

equality
to have equality for all

भगवान शिव हर किसी को एक समान दृष्टि से देखते हैं, उनके लिए कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता हैI उनकी महिमा इतनी अपरम्पार है कि केवल देवता ही नहीं, बल्कि दूसरे प्राणी भी उन्हें पूजते हैंI ऐसा कहा जाता हैं कि जिनका त्याग सभी देवी-देवता कर देते हैं भगवान शिव उन्हें भी अपना लेते हैंI भगवान शिव के इस सबसे बड़े गुण को आप अपने बच्चे के अन्दर भी पैदा करें और उन्हें संसार के सभी प्राणियों का सम्मान करना सिखाएंI

Thinking about yourself
Thinking about everyone’s well-being and not just for yourself.

भगवान शिव की खासियत ही यह है कि वे हर किसी का कल्याण चाहते हैं, तभी तो उन्होंने समुद्र मंथन में निकला विष बिना सोचे ही ग्रहण कर लिया थाI भगवान शिव अपने कार्यों से यह संदेश देते हैं कि जब आप किसी दूसरे का कल्याण करते हैं तभी भगवान भी सदैव ही आपका कल्याण करेंगेI आप भी इसी सोच को अपने बच्चे के जीवन में डालने की कोशिश करेंI

परिस्थिति कैसी भी हो भगवान शिव हमें आत्मनियंत्रण करना ही सिखाते हैंI उनके अनुसार अनियंत्रित मन और दिमाग व्यक्ति को विनाश की ओर ले जाता हैI जब तक आपका ध्‍यान भटकता रहेगा, तब तक आप कभी कोई युद्ध या लड़ाई नहीं जीत सकते हैंI ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपने दिमाग और दिल को अपने लक्ष्‍य की ओर ही केंद्रित करें और अपना ध्यान भटकनें ना देंI

material things
don’t run after material things

भगवान शंकर हमेशा ही धन और संपदा से दूर रहे हैंI उनके पास अगर कुछ है तो वह है सिर्फ एक त्रिशूल और एक डमरूI वह अपने आचरण से हमें सिखाते हैं कि अगर आप भौतिक चीजों के पीछे ही भागेंगे तो जीवन में कभी भी खुश नहीं रह पाए पाएंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...