हाफ एंड हाफ साड़ी
 
अपने दो पुराने कंट्रास्ट दुपट्टों को लेकर उसकी एक साड़ी बनवा लें और पूरे में दोनों तरफ बॉर्डर लगवा लें। बस तैयार हो गई, पुराने दुपट्टे से आपकी एक नई साड़ी।
 
श्रग (Shrug)
 
दुपट्टे का श्रग सुनने में भले ही अजीब लगे। लेकिन इसे बनाना बेहद आसान है। इसकी खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको इसे सिलवाना या सुई धागे का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप श्रग की तरह कैरी कर सकती है।

 

 
 
पोटली बैग
 
पोटली बैग, साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश लगते हैं। अपने दुपट्टे से एक पोटली बैग बनाएं। शाइनी- डोरी, टैसल्स और लेस से सजाएं।
 
थोड़ा मिसमैच करें
 
अपनी सलवार कमीज को मिसमैच करें। अपनी पटियाला सलवार के साथ लॉन्ग कुर्ता कैरी करें। इसके साथ आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं। यह आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगा। इसी तरह आपके पास कोई ऐसी सलवार कमीज है, जिसका कुर्ता लंबा है और उसके साथ चूड़ीदार है तो उसका स्टाइल बदले। अपने लॉन्ग कुर्ते को एंकल पैंट या सिगरेट पैंट के साथ पहने।
 

 

स्टोल या स्कार्फ
 
दुपट्टे को रिसाइकिल करने का सबसे आसान तरीका है कि, इसे स्टोल या स्कार्फ के रूप में इस्तेमाल किया जाए। इसे आप इसे वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कैरी कर पाएंगी।
 
हार्ड स्लिट या ऐसीमैट्रिकल स्टाइल
 
अपने सूट की कमीज को थोड़ा मेकओवर दे। अगर कमीज लंबी है तो उसे हाई स्लिट लुक दें और इसे पेंट्स या प्लाजो के साथ कैरी करें। यह आपको मैक्सी टॉप जैसा लुक देगा। अगर आप हाई स्लिट स्टाइल नहीं पहनना चाहती हैं तो अपनी कमीज को ऐसीमैट्रिकल स्टाइल दें।
 
दो कुर्तों को मिलाकर एक कुर्ता
 
अगर आपके पास दो ऐसे सूट है, जो पुराने हो गए हैं और आप उन्हें नहीं पहन रही हैं तो ,उन्हें मिक्स करके एक स्टाइलिश कुर्ता बनवा लें। यह आपको बिल्कुल नया लुक देगा और आपका पुराना सूट भी काम आ जाएगा।
 
टॉप या ट्यूनिक
 
अगर आपका कुर्ता शार्ट है तो, इसका एक एथनिक टॉप बना ले। अगर कुर्ता प्लेन है तो आप उसे नार्मल टॉप बना सकती हैं। फिर स्कर्ट के साथ कैरी करें ।अगर आप उसे नहीं कटवाना चाहती तो प्लाजो के साथ टक इन करे इस तरह वो टॉप की तरह ही दिखाई देगा।

 

 
पुरानी कमीज का स्टाइलिश कुर्ता
 
पुराने सूट की कमीज को नए स्टाइलिश कुर्ते में बदले। इसके लिए एक अच्छी डिजाइन सोचे। जैसे कमीज को नी लेंथ कुर्ता बना लें। उसे स्लीवलेस कर लें और नेक को डिज़ाइनर लुक दें। इसके अलावा लैस और बॉर्डर से भी उसमें बदलाव कर सकती हैं।