करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने सुहाग के लिए करती हैं, जब महिलाएं सूर्योदय से लेकर शाम तक निर्जल व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद पति के हांथो पानी पी कर व्रत तोड़ती हैं। साथ ही इस दिन महिलाएं सुहाग से जुड़ी वस्तुएं भी दान करती है, मान्यता है ऐसा करने से पूजा और व्रत का फल दोगूना मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आप भी करवा चौथ के दिन दान पुण्य कर लाभ उठा सकती हैं। 

सास या घर की बुजुर्ग महिला को करें सुहाग की चीजें दान

चूंकि सास के अंश के रूप में ही विवाहिता स्त्री को पति की प्राप्ति होती है, ऐसे में करवा चौथ पर बहुएं अपनी सास को कपड़े और सुहाग का सामान उपहार स्वरूप देकर उनका आशीष लेती हैं। वहीं अगर घर में सास नहीं हैं तो आप जेठानी या घर की किसी बुजुर्ग महिला को सुहाग की चीजें देकर उनका आशीर्वाद ले सकती हैं। 

सुहाग की वस्तुएं करें दान

सास के अलावा आप किसी सुहागिन महिला को 16 शृंगार की निशानियां और वस्तुएं दान कर सकती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से आपको करवा चौथ के व्रत का अधिक प्रतिफल मिलता है। हां पर ध्यान रहे कि अपनी इस्तेमाल की हुई कोई श्रृंगार की चीज किसी को ना दें।