अमावस्या के दिन पितृ पूजा का अत्यंत महत्व है। हमारे ज्योतिष शास्त्रों में भी अमावस्या को विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन किए गए टोटके और उपाय शुभ फल प्रदान करते हैं। जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अमावस्या के दिन ये अचूक टोटके जरूर आजमाने चाहिए। ये उपाय हैं –
- दुश्मनों को शांत करने के लिए अमावस्या की रात्रि काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाए।
- इस दिन कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें। सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। कालसर्प दोष से राहत पाने का या अचूक उपाय है।
- कोर्ट-कचहरी, मुकदमे आदि क़ानूनी मामलों से परेशान हैं वो भी बंगलामुखी की पूजा करें।
- राजनीति में सफलता पाने के लिए अमावस्या की पूरी रात जागकर माँ काली की पूजा करें और बंगलामुखी मंत्र का जप करें।
- अमावस्या के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। किसी भी तरह के संकट से मुक्ति पाने के लिए इस दिन 100 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। संकटमोचक हनुमानाष्टक का पाठ भी काफी लाभकारी है।
- धन लाभ के लिए अमावस्या वाली रात को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें।
- अमावस्या के दिन काली चींटियों को चीनी मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके सभी तरह के पापों का नाश होता है और यही पुण्य-कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।
ये भी पढ़ें –
अमावस्या पर जरूर करें ये आसान 8 कार्य, साल भर मिलेंगे शुभ परिणाम
जानें क्यों है बहुत खास इस आषाढ़ की अमावस्या???
सिर्फ अशुभ ही नहीं फलदाई भी होती है शनि की दशा
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
