हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा को संकटमोचन हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। इस दिन किये गए टोटके बहुत ही असरदार होते हैं। आप इन्हें आजमाकर जीवन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि हनुमान जयन्ती के इस पावन अवसर पर कैसे और क्या टोटके करने चाहिए।
1.अगर धन लाभ की स्थिति बनते-बनते बिगड़ जाती हो, तो हनुमान जयंती के दिन सुबह ही नित्य क्रिया से निवृत होकर गोपी चंदन की 9 डलियां लेकर पीले धागे से केले के पेड़ पर बांध दें।
2.हनुमान जयंती के इस शुभ दिन पर और बाद में साल में एक बार किसी भी मंगलवार को रक्तदान करने से आप हमेशा दुर्घटनाओं से बचें रहेंगे।
3.अगर आप आकस्मिक आने वाले संकटों से परेशान रहते हैं, तो इस दिन मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाएं, अचानक आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
4.अगर आप दुश्मनों से परेशान रहते हैं, तो 5 देसी घी की रोटी का भोग हनुमान जी को अवश्य लगाएं।
5.व्यापार में वृद्धि के लिए इस दिन सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनायें।
