शारदीय नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है, जब देवी पूजन कर लोग शक्ति की आराधना करते हैं। नवरात्रि के दिनों में वातावरण में भी बेहद पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । ऐसे में इस वक्त की गई पूजा अर्चना विशेष फलदायी होती है। साथ ही इस वक्त किए गए ज्योतिषीय और वास्तु उपाय भी सिद्धीदायी साबित होते हैं। आज हम आपके लिए नवरात्रि के कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके घर में सुख-शांति और समृद्धी ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नवरात्रि के कुछ वास्तु उपाय…
आम के पत्तों से सजाएं मुख्य द्वार

आम और अशोक के पत्तों के तोरण से घर के मुख्य द्वार को सजाएं, इससे आपके घर में शुभता के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
मुख्य द्वार पर बनाएं स्वास्तिक का चिन्ह

घर के मुख्य द्वार पर रोली, कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं, साथ ही मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पदचिह्न भी बनाएं। इससे आपके घर में सुख-शांति और बरकत आएगा।
आग्नेय कोण में जलाएं अखंड ज्योति

नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाएं और उसे पूजन स्थल के आग्नेय कोण में रखें। असल में आग्नेय कोण अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है, ऐसे में कोण में अखंड ज्योति रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
चंदन की चौकी पर करें मूर्ति की स्थापना

पूजा घर में अगर देवी की प्रतिमा या तस्वीर की स्थापना कर रहे हैं, तो उसे चंदन की चौकी पर रख करें। दरअसल, चंदन को वास्तुदोषों का शमनकारी माना गया है। ऐसे में इसे रखने से पूजा घर का वास्तुदोष दूर होता है और आपकी पूजा सफल रहती है।
लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करें

देवी मां की पूजा में लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करें, क्योंकि लाल रंग शक्ति का प्रतीक माना गया है। ऐसे फूलों के चढ़ावे से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को अभयता का आशीर्वाद देती हैं।
