धार्मिक मान्यता और ज्योतिषीय गणना के अनुसार दिवाली के पहले पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र खरीदारी समेत किसी भी नए काम के लिए बेहद शुभ माना जाता है और इस बार ये पुष्य नक्षत्र 21 और 22 अकटूबर को पड़ा रहा है। जी हां, अगर आप दिवाली की खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आज और कल ये दो दिन बेहद शुभ रहने वाले हैं।
दरअसल, पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों का राजा माना जाता है और धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो इसी नक्षत्र में भगवान राम का जन्म हुआ था। वहीं पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि होता है, जो कि वृद्धिदायी और लंबे समय तक रहने वाला ग्रह है, ऐसे में अगर समय काल में कोई वस्तु खरीदी जाए तो वो लंबे समय तक साथ देती है और उसका पूरा लाभ भी मिलता है। ऐसे में ये समयकाल वाहन, मकान, दुकान, वस्त्र, समेत सोना-चांदी और बर्तनों की खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस बार सोमवार और मंगलवार दो दिन के लिए पुष्य नक्षत्र बन रहा है। जिसमें सोमवार को पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थसिद्धि योग भी है और वहीं 22 अक्टूबर को भौम पुष्य नक्षत्र रहेगा। ऐसे में ये दोनो दिन खरीदारी के लिए शुभ रहने वाले हैं।
वहीं खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार यानि कि 21 अक्टूबर 2019 को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक और रात्रि 10.30 से 12 बजे तक शुभ मुहूर्त बन रहा है, वहीं मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक अच्छा समय रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
