शिरडी के साईं बाबा को मानने और उनकी उपासना करने वाले भक्त लाखों की संख्या में शिरडी जाते हैं। इसी से अंदाजा लगता है कि साईं बाबा की महिमा कितनी अपरंपार है। जो भी भक्त साईं बाबा के ऊपर विश्वास रखकर उनसे प्रार्थना करता है बाबा उसका कल्याण जरूर करते हैं। ऐसा स्वयं बाबा के भक्तों का कहना है। आइए आपको बताते है साईं बाबा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनके बारे में जानकार आपकी आस्था और बढ़ जाएगी।
- कहते हैं साईं बाबा ने पूरी ज़िंदगी जरुरतमंदों की सेवा की जिसे लोग चमत्कार भी कहते हैं। बाबा की सेवा में कोई दिखावा नहीं था। किसी भी धर्म, जात का इंसान उनके पास मदद के लिए आता तो वे उनकी सहायता करते थे। बाबा के इन नेक कामों ने ही सबके दिल में उनके लिए श्रद्धा भाव जाग्रत किए।
- साईं बाबा का असली नाम किसी को नहीं पता। लोग उनके उनके उपदेशों और समाज सेवा में बिताए गए जीवन के लिए याद करते हैं। बाबा ने फ़कीर के रूप में अपना जीवन बिताया।
- शिरडी साईं संस्थान दुनिया के सबसे वैभवशाली मंदिरों में से एक है। यही नहीं भारत की तरह अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और हांगकांग में भी साईं बाबा के मंदिर हैं।
- कोई नहीं जानता की साईं बाबा किस धर्म के थे, कुछ लोग उन्हें हिन्दू भगवान् नहीं मानते क्योंकि उनकी वेशभूषा उन्हें हिन्दू भगवानों से अलग बनाती है।
- लोगों का यह भी मानना है कि साईं बाबा एक ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए पर 5 साल की उम्र तक उनका पालन पोषण एक फ़कीर ने इस्लामिक आस्था के साथ किया।
- माना जाता है साईं बाबा के लिए सबका मालिक एक था, जिस वजह से अक्सर वो मंदिरों में अल्लाह के गीत गाते थे और मस्जिदों में भी भजन सुनाते थे।
- साई बाबा ने शिरडी के करीब एक नीम के पेड़ के नीचे 5 साल बिताए और शिरडी के आस पास के जंगलों में सन्यासी का जीवन बिताया।
- साईं बाबा के बारे में कई किस्से मशहूर हैं जो आस्था का विषय है और आज भी लोग अगर उन्हें दिल से किसी चीज के लिए प्रार्थना करते हैं तो वह जरूर पूरा होती है।
ये भी पढ़ें-
