Wedding
Wedding

माउंट आबू में शादी की ख़ास बात

पिछले कुछ सालों में इस जगह पर लोग शादी के लिए भी आने लगे हैं जिसकी वजह से यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बहुत बड़ा हाँटस्पॉट बन गया है।

Destination Wedding Mount Abu: माउंट आबू को दुनिया भर में एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाता है। जिसकी वजह से इस जगह पर लोग घूमने और अरावली की सुंदरता को देखने के लिए आते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस जगह पर लोग शादी के लिए भी आने लगे हैं जिसकी वजह से यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बहुत बड़ा हाँटस्पॉट बन गया है। लोग इस जगह पर आनी शादी को ख़ास और यादगार बनाने के लिए आते हैं। यदि आप भी अपनी शादी को पहाड़ों की गोद में, शांति और सुंदरता के बीच मनाना चाहते हैं, तो माउंट आबू आपके लिए एकदम सही जगह है। आइए जानते हैं कि माउंट आबू को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए क्यों चुनना चाहिए।

Also read: Travel : राजस्थान के ये हैं 10 बेहद खूबसूरत ट्रैवलिंग प्लेस

Beauty of Aravali

माउंट आबू अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस जगह की हरियाली, ठंडी हवाएं और चारों तरफ फैली शांति इसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है। यदि आप अपने शादी समारोह को प्रकृति के करीब आयोजित करना चाहते हैं तो माउंट आबू का वातावरण और यहां की खूबसूरती आपकी शादी को और भी खास बना देंगे। इस जगह की ख़ूबसूरती को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाएँगे। 

माउंट आबू में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई शानदार वेन्यू उपलब्ध हैं। यहां के लग्जरी रिसॉर्ट्स, होटल और हेरिटेज प्रॉपर्टीज आपकी शादी को एक शाही अनुभव देंगे। इस जगह पर पैलेस होटल और क्लब महिंद्रा रिज़ॉर्ट जैसे स्थान आपकी ड्रीम वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं। यहां के वेन्यू शानदार सजावट, बेहतरीन मेन्यू और मेहमानों के लिए आरामदायक रहने की सुविधा प्रदान करते हैं।

Wedding on the banks of Nakki Lake

माउंट आबू में स्थित नक्की झील, शादी के लिए एक बेहद खूबसूरत और अनोखा स्थान है। झील के किनारे शादी करना एक जादुई अनुभव होगा। झील के पानी में पड़ती रोशनी और ठंडी हवाएं इस मौके को और भी खास बना देंगी। नक्की झील का नजारा आपकी शादी की तस्वीरों को भी बेहद खूबसूरत बना देगा। इस जगह पर आपको ख़ूबसूरती के साथ साथ अच्छा मौसम भी मिलेगा। जिसे आप बहुत ही अच्छे से एंजोय कर सकते हैं। 

माउंट आबू में शादी के बाद आप और आपके मेहमान आसपास की जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर और सनसेट पॉइंट जैसी जगहें घूमने के लिए शानदार हैं। इसके अलावा, एडवेंचर के शौकीन लोग ट्रेकिंग या कैम्पिंग का मजा भी ले सकते हैं। जिससे की उनकी यात्रा का रोमांच और भी ज़्यादा बढ़ जाएगा और यह शादी उनके लिए बहुत ही ख़ास बन जायेगी। 

Possible in every budget

माउंट आबू में डेस्टिनेशन वेडिंग करना हर बजट में मुमकिन है। यहां के होटल और वेन्यू आपके बजट और जरूरतों के हिसाब से शानदार व्यवस्था प्रदान करते हैं। चाहे आप सादगी भरी शादी चाहते हों या भव्य समारोह, माउंट आबू आपके हर सपने को पूरा कर सकता है। इसलिए, आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है, एक बार तय कीजिए और इस जगह पर चले आइये। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...