Chaitra Navratri Vastu: नवरात्र के इन पवित्र दिनों में मां दुर्गा की कृपा हर भक्त पर बनी रहती है। ज्योतिष के अनुसार, अगर इन 9 दिनों में सपने में कुछ खास चीजें दिखाई दें, तो समझ लें कि मां दुर्गा आपसे प्रसन्न हैं।आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है। ये संकेत आपके भाग्य के चमकने और सुख-समृद्धि की ओर इशारा करते हैं। आइए जानते हैं वे 5 शुभ संकेत कौन से हैं।
ज्योतिष के अनुसार, अगर नवरात्र के दौरान सपने में मां दुर्गा के दर्शन हों, तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि मां दुर्गा आपसे प्रसन्न हैं और जल्द ही उनकी कृपा आप पर बरसने वाली है। इससे आपके सभी दुख दूर होंगे और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
मां दुर्गा के दर्शन मिलना
ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, यदि आपको नवरात्र के दिनों में सोते समय मां दुर्गा के दर्शन हों तो वह अति शुभ सपना माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है कि मां दुर्गा आपसे अति प्रसन्न हैं और अब उनकी कृपा आप पर बरसने वाली है. आपके सारे कष्ट अब दूर होने वाले हैं और सुख-समृद्धि का आगमन दस्तक दे रहा है।
शहर का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर नवरात्र में सपने में अपना शहर दिखाई दे, तो यह मां दुर्गा की कृपा का संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी पारिवारिक समस्याएं जल्द ही खत्म होंगी और आपको अपने घर जाने का मौका मिलेगा। वहां अपने परिवार से मिलकर आप मानसिक और भावनात्मक रूप से खुश महसूस करेंगे।
रंग-बिरंगे फूल का दिखना
ज्योतिष के अनुसार, अगर नवरात्र में सपने में रंग-बिरंगे फूल दिखाई दें, तो यह शुभ संकेत होता है। मां दुर्गा भी कमल का फूल धारण करती हैं, इसलिए यह सपना इस बात का प्रतीक है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।
खुद को मंदिर में पूजा करते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर नवरात्र में सपने में खुद को मंदिर में पूजा करते या दर्शन करते देखें, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन का तनाव खत्म होने वाला है और आपको मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही, यह परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आने का संकेत भी होता है।
सपने में मां गंगा के दर्शन मिलना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां गंगा ही ऐसी देवी हैं, जिन्हें हम प्रत्यक्ष देख सकते हैं। अगर नवरात्र में सपने में मां गंगा के दर्शन या स्नान करने का अवसर मिले, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि मां दुर्गा ने आपकी गलतियों को क्षमा कर दिया है और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है।
