Bridal Photoshoot Tips: हर दुल्हन को अपनी शादी में जितना खूबसूरत दिखना पसंद होता है, उतना ही वो फोटो खिंचवाने के मामले में भी आगे रहती है। भला हो भी क्यों ना क्योंकि यही तो वो मेमोरी होती है जो उसे साल भर याद रहती है।
आजकल वैसे भी हर मौके पर फोटोशूट कराने के चलन बढ़ चुका है। शादी हो या फिर कोई बर्थडे पार्टी हर मौके पर फोटोशूट करवाया जाता है। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटो शूट चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिनसे आपके फोटो में जान आ जाएगी।
कंफर्ट है जरूरी

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए हर लड़की वह हर चीज करती है, जो उसे खूबसूरत बनाने में मददगार हो। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें की आपकी स्टाइल कभी भी आपके कंफर्ट को खत्म ना करे।
लोकेशन

खूबसूरत फोटो आने के लिए परफेक्ट लोकेशन का होना बहुत जरूरी है तो अपने फोटोशूट में इस बात का ध्यान जरूर रखें।
लुक

ब्राइडल फोटोशूट में खूबसूरत दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि लुक का बहुत ध्यान रखा जाए। बेहतरीन लुक आपके फोटोशूट को भी बेहतर बनाता है।
एक्सेसरीज

ब्राइडल लुक को बेहतर बनाने में एक्सेसरीज का योगदान बहुत जरूरी होता है। आजकल मार्केट में आपको कई तरह की ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी। अपने आउटफिट के साथ हमेशा ऐसी ज्वेलरी को चुने जो आपके लुक को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो।
परफेक्ट लाइट और पोज

किसी भी फोटो शूट के बेहतरीन बनने के पीछे उसकी लाइट का अच्छा होना सबसे बड़ी वजह होती है। लाइट ठीक रहेगी तो फोटो भी खूबसूरत आएंगे और आप अच्छी लगेंगी। लाइट के साथ सही पोज भी बहुत जरूरी है।
