ब्राइडल फोटोशूट को खूबसूरत बनाने के लिए इन चीजों का रखें ध्यान: Bridal Photoshoot Tips
Bridal Photoshoot Tips

Bridal Photoshoot Tips: हर दुल्हन को अपनी शादी में जितना खूबसूरत दिखना पसंद होता है, उतना ही वो फोटो खिंचवाने के मामले में भी आगे रहती है। भला हो भी क्यों ना क्योंकि यही तो वो मेमोरी होती है जो उसे साल भर याद रहती है।

आजकल वैसे भी हर मौके पर फोटोशूट कराने के चलन बढ़ चुका है। शादी हो या फिर कोई बर्थडे पार्टी हर मौके पर फोटोशूट करवाया जाता है। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटो शूट चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिनसे आपके फोटो में जान आ जाएगी।

कंफर्ट है जरूरी

Comfort

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए हर लड़की वह हर चीज करती है, जो उसे खूबसूरत बनाने में मददगार हो। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें की आपकी स्टाइल कभी भी आपके कंफर्ट को खत्म ना करे।

लोकेशन

bridal photoshoot
bridal photoshoot location

खूबसूरत फोटो आने के लिए परफेक्ट लोकेशन का होना बहुत जरूरी है तो अपने फोटोशूट में इस बात का ध्यान जरूर रखें।

लुक

Look
bridal photoshoot look

ब्राइडल फोटोशूट में खूबसूरत दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि लुक का बहुत ध्यान रखा जाए। बेहतरीन लुक आपके फोटोशूट को भी बेहतर बनाता है।

एक्सेसरीज

bridal photoshoot

ब्राइडल लुक को बेहतर बनाने में एक्सेसरीज का योगदान बहुत जरूरी होता है। आजकल मार्केट में आपको कई तरह की ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी। अपने आउटफिट के साथ हमेशा ऐसी ज्वेलरी को चुने जो आपके लुक को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो।

परफेक्ट लाइट और पोज

Light and Pose
Light and Pose

किसी भी फोटो शूट के बेहतरीन बनने के पीछे उसकी लाइट का अच्छा होना सबसे बड़ी वजह होती है। लाइट ठीक रहेगी तो फोटो भी खूबसूरत आएंगे और आप अच्छी लगेंगी। लाइट के साथ सही पोज भी बहुत जरूरी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...