इन रस्मों के बिना अधूरी मानी जाती है बिहारी शादियां: Bihar Wedding Rituals
Bihar Wedding Rituals

इन रस्मों के बिना अधूरी मानी जाती है बिहारी शादियां: Bihar Wedding Rituals

आज हम आपको बिहारी शादियों के कुछ रस्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बिना शादियां अधूरी मानी जाती हैं।

Bihar Wedding Rituals: भारत के हर एक राज्य में शादी को लेकर अलग रीति-रिवाज और रस्में बनी हुई है। ऐसे में शादियों का सीजन चल रहा है, तो आज हम आपको बिहारी शादियों के कुछ रस्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बिना शादियां अधूरी मानी जाती हैं।

Also read: नॉर्थईस्ट में शादी करना चाहते हैं तो ये हैं टॉप के वेडिंग डेस्टिनेशन: Destination Wedding North East

Bihar Wedding Rituals
In food Make his favourite things

बिहारी शादियों में रस्मों की शुरुआत छेका समारोह से होती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले एक दूसरे को शगुन के रूप में गिफ्ट देते हैं और होने वाले वर-वधु अपने बड़ों का आशीर्वाद तक लेते हैं। बिहार के मिथिलांचल में रहने वाले लोग इस रस्म को खान-पान के नाम से पुकारते हैं।

बिहार में शादी से दो दिन पहले तिलक समारोह का आयोजन किया जाता है। यह रस्म दूल्हे वाले करते हैं, जिसमें दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे को टीका लगाकर उसका सम्मान करते हैं और कई तरह के गिफ्ट्स देते हैं।

सिलपोहने वाली रस्म शादी के दिन दुल्हन के मां के साथ निभाई जाती है। दुल्हन की मां चूड़े को सिलबट्टा में लेकर पीसती है। सीलपोहना और इमली घोटाई की रस्म शादी से पहले होने वाली अंतिम रस्म है, इसके बाद शादी की अन्य रस्में शुरू होती है।

Kangan Bandhan Rituals
Kangan Bandhan Rituals

शादी के रस्मों के बीच पंडित जी द्वारा दूल्हे और दुल्हन की कलाई में कंकण बांधा जाता है जिसे फिर शादी संपन्न होने के बाद दूल्हे के घर में दूल्हे और दुल्हन के द्वारा खोला जाता है। यह शादी के सभी पवित्र रस्मों में से एक है।

Bhaisur Inspection
Bihari Wedding Rituals

बिहार में दूल्हे के बड़े भाई को भैसूर और जेठ नाम से संबोधित किया जाता है। इस रस्म में दूल्हे का बड़ा भाई दुल्हन को आभूषण और कपड़े उपहार के रूप में देते हैं। भैसुर निरीक्षण के बाद फेरे लिए जाते हैं।

यह शादी की सबसे आखिरी रस्मों में से एक है, जिसमें दुल्हन का ससुराल में स्वागत किया जाता है और फिर उसकी मुंह दिखाई होती है। इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा के साथ ही बड़े लोग नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...