vycle

इन 5 जगहों पर लें साइकिल की सैर का आनंद

भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहाँ टूरिस्ट लोकेशन और संस्कृति का पता लगाने के लिए साइकिल सबसे अच्छा साधन हैIतो अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो साइकिल से घूमने का प्लान जरूर बनाएंI

Bicycle Road Trip: जब भी घूमने की बात आती है तो हम हमेशा ट्रेन, फ्लाइट या अपनी गाड़ी से ही घूमना पसंद करते हैंI लेकिन भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहाँ टूरिस्ट लोकेशन और संस्कृति का पता लगाने के लिए साइकिल सबसे अच्छा साधन हैI आपने कभी भी साइकिल से घूमने के बारे में नहीं सोचा होगा, लेकिन ऐसी कई जगहें हैं, जहाँ साइकिल से घूमने का अनुभव काफी रोमांचक होता हैI साथ ही यह ट्रिप बजट में भी रहता है और पर्यावरण को भी इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता हैI तो अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो साइकिल से घूमने का प्लान जरूर बनाएंI

आइये जानते हैं विस्तार से कि किन जगहों पर साइकिल से घूमने का लुफ्त उठाया जा सकता हैI

बैंगलुरु से नंदी हिल्स

Bicycle Road Trip
Bengluru to Nandi hill

छुट्टियों में घूमने के लिए नंदी हिल्स सबसे बेहतर जगह हैI नंदी हिल्स पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन हैI नंदी हिल्स को टिपु सुल्तान की ग्रीष्मकालीन महल के नाम से जाना जाता हैI अब यह जगह लोगों के बीच लोकप्रिय वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन के साथ साथ साइकलिंग के लिए भी काफी लोकप्रिय बन चुकी हैI यहाँ आप घूमने के साथ साथ वीकेंड पर एडवेंचर्स का मजा भी लें सकते हैंI यहाँ पहुंचने का रास्ता बड़ा ही खूबसूरत है और ये रास्ते इसे और भी ज्यादा एडवेंचरस बनाते हैंI रास्ते में तकरीबन 40 मोड़ आते हैं, जो बारिश के मौसम में थोड़े खतरनाक हो जाते हैंI साइकिलिंग करते हुए यहां तक पहुंचना थोड़ा कठिन है, लेकिन उतना ही रोमांचक अनुभव भी हैI 

जब आप नंदी पहाड़ी के शीर्ष पर पहुंचेंगे तो वहां आपको छोटे छोटे फ़ूड स्टाल्स भी मिलेंगेI इन दुकानों में बिस्कुट, फल, दक्षिण भारतीय व्यंजन आदि मिलते हैंI इसके आसपास एक जल भंडार भी हैI आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर के एक गाना को भी यहां शूट किया गया हैI नंदी पहाड़ी पूरे साल सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ के सनव्यू पॉइंट से सूर्योदय को देखना सबसे खूबसूरत अनुभव होता हैI जब आप यहाँ सुबह घूमने जाएँ तो अपने साथ जैकेट जरूर लेकर जाएँI यहाँ सुबह हल्की ठंड होती है साथ ही स्पोर्ट्स शूज पहन कर जाएँI इस बार जब आपको लॉन्ग वीकेंड मिले तो एक बार यहाँ घूमने जरूर जाएँI

मुंबई से अलीबाग

Mumbai to Alibagh
Mumbai to Alibagh

मुंबईवासियों के साथ साथ इसके आसपास के लोगों के लिए वीकेंड डेस्टिनेशन के  लिए अलीबाग सबसे बेहतरीन जगह हैI ये विशेष रूप से कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन अब यहाँ सभी उम्र के लोग घूमने आते हैंI यहाँ समुद्री बीच और दूर-दूर तक खुले मैदान आपका स्वागत करते नज़र आएंगेI साइकिल से घूमने के लिए ये रूट सबसे अच्छा और यादगार हैI रास्ते में हरे-भरे पहाड़ और साफ-सुथरी सड़कें आपके सफर को सुहाना बनाती हैंI मानसून के सीजन के बाद इस जगह पर कैंपिंग करने वालों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती हैI अगर आप भी यहाँ घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं तो मानसून के बाद ही अपना ट्रिप प्लान करेंI जब यहाँ जाएँ तो ग्रुप के साथ घूमने जाएँ, ग्रुप में यहाँ घूमने का अनुभव बेहद खास होता हैI

कलिमपोंग से जुलूक

कलिमपोंग से जुलूक

जुलूक एक छोटी सी जगह है लेकिन एडवेंचर करने के लिए सबसे बेस्ट हैI साइकिलिंग के लिए ये रूट थोड़ा कठिन है क्योंकि रास्ते में कई सारे घुमावदार मोड़ आते हैं जिन पर गिरी बर्फ आपके सफर में थोड़ी बाधा पहुंचा सकती हैI इसलिए इस रूट पर साइकिलिंग करते वक्त थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत होती हैI यहां से पूर्वी हिमालय और कंचनजंगा का अद्भुत नजारा देखा जा सकता हैI जब आप यहाँ घूमने जाएँगे तो यहाँ की सुंदरता आपके मन पर अपनी छाप छोड़ देगीI जब यहाँ घूमने आएं तो अपने साथ गरम कपड़े लेकर जरूर आएं, क्योंकि यहाँ ठंड होती हैI

बोमडिला से तवांग

Bomdila
Bomdila to Twang

ये सफर थोड़ा मुश्किल भरा है, लेकिन नामुमकिन नहींI यहाँ रास्ते में आपको थोड़ी थकान हो सकती है, इसलिए आपको इस सफर में अपनी स्टेमिना पर फोकस करना होगाI यहाँ हरे-भरे जंगल, चावल के खेत और ऊंची-नीची ढलान वाली सड़कें रोमांच का अलग ही एहसास कराती हैंI तो अगर आप तैयार हैं इस एडवेंचर के लिए तो गर्मियों का टाइम यहाँ आने के लिए बेस्ट होता हैI मॉनसून और सर्दियों में यहां सफर करना काफी कठिन होता है, इसलिए इस दौरान यहाँ सफर करने से बचेंI 

सोमनाथ से दीव

सोमनाथ से दीव

सोमनाथ से दीव जाने का रास्ता भी बहुत ही खूबसूरत और शानदार हैI नारियल के पेड़ और समुद्र का नज़ारा आपके सफर को सुहाना बनाते हैंI राश्ते में बीच-बीच में ऐसी कई सारी जगहें मिलती हैं, जो घूमने के लिए बेस्ट हैंI उनमें से ही एक है गिर नेशनल पार्कI यहाँ घूमने जाएँ तो गिर नेशनल पार्क में जरूर घूमेंI इसके अलावा और भी कई तरह के पशु-पक्षियों को देखने के लिए ये जगह बेस्ट हैI साइकिलिंग ट्रेल सोमनाथ से शुरू होकर गिर नेशनल पार्क के हरे भरे नजारों से गुजरते हुए खूबसूरत दीव पर खत्म होती हैI यात्रा के दौरान अगर आपको एशियाई शेर की दहाड़ सुनाई देती है, तो आपको चौंकने व डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी सवारी गिर राष्ट्रीय उद्यान की बाहरी सड़कों से होकर गुजरेगी, जहाँ ये आवाजें सुनाई देती हैंI

साइकिल से घूमते समय इन बातों का ध्यान रखें-

  • साइकिलिंग ट्रिप के दौरान नॉर्मल कपड़े पहनेंI आप अपने ट्रिप के प्लान के अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करेंI
  • बरसात के मौसम में ट्रेवल कर रहे हैं तो रेनकोट जरूर लेकर चलेंI
  • सभी प्रकार के दर्द (सिर, पैर, पीठ, पेट, कमर और कंधा आदि) के साथ-साथ खांसी, सर्दी और बुखार के मेडिसिन जरूर अपने पास रखेंI
  • कोशिश करें कि एक अचानक से साइकिलिंग ट्रिप का प्लान ना बनाएंI इसके लिए एक सप्ताह पहले से साइकिलिंग का अभ्यास जरूर करें, इससे आप ट्रिप में जल्दी थकेंगे नहीं और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगीI
  • अगर आप अपनी साइकिल पर अधिक सामान कैरी कर रहे हैं, तो अपनी साइकिल में एक हेवी कैरियर जरूर लगा लेंI पीठ पर सामान कैरी ना करेंI